CAA: नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ वायनाड में कांग्रेस ने निकाला संविधान बचाओ मार्च, राहुल गांधी ने की अगुवाई

By भाषा | Published: January 30, 2020 11:36 AM2020-01-30T11:36:25+5:302020-01-30T11:36:25+5:30

राहुल गांधी वायनाड सीट से लोकसभा सदस्य गांधी कलपेट्टा में एसकेएमजे हाई स्कूल से नये बस अड्डे के बीच करीब दो किलोमीटर तक मार्च की अगुवाई करेंगे।

CAA: Congress takes 'Save the Constitution' march in Wayanad against Citizenship Amendment Act, Rahul Gandhi leads | CAA: नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ वायनाड में कांग्रेस ने निकाला संविधान बचाओ मार्च, राहुल गांधी ने की अगुवाई

राहुल गांधी

Highlightsवायनाड में ‘संविधान बचाओ मार्च’ होगा, जबकि राज्य के 13 ज़िलों में कांग्रेस की अगुवाई वाला यूनाइटिड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) ‘मानवों के ज़रिए भारत का नक्शा” बनाएगा।यनाड में गांधी की रैली में पार्टी के वरिष्ठ नेता ओमान चांडी, केसी वेणुगोपाल, विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीतला और प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख एम रामचंद्रन भी हिस्सा लेंगे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल में सीएए विरोधी प्रदर्शनों के तहत वायनाड में ‘संविधान बचाओ मार्च’ का नेतृत्व किया। राहुल गांधी के साथ राज्य में कांग्रेस के सांसद और विधायक सीएए के खिलाफ प्रदर्शनों का नेतृत्व कर रहे हैं। राहुल गांधी वायनाड सीट से लोकसभा सदस्य गांधी कलपेट्टा में एसकेएमजे हाई स्कूल से नये बस अड्डे के बीच करीब दो किलोमीटर तक मार्च की अगुवाई करेंगे।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रैली के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे। वह बुधवार देर शाम कन्नूर पहुंचे थे। कांग्रेस पिछले कुछ दिनों से अपने सांसदों, विधायकों और स्थानीय नेताओं की अगुवाई में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ राज्य में मार्च का आयोजन कर रहे हैं। वायनाड में ‘संविधान बचाओ मार्च’ होगा, जबकि राज्य के 13 ज़िलों में कांग्रेस की अगुवाई वाला यूनाइटिड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) ‘मानवों के ज़रिए भारत का नक्शा” बनाएगा। इसमें हिस्सा लेने वाले लोग देश का मानचित्र बनाएंगे।

वायनाड में गांधी की रैली में पार्टी के वरिष्ठ नेता ओमान चांडी, केसी वेणुगोपाल, विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीतला और प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख एम रामचंद्रन भी हिस्सा लेंगे। कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य ए के एंटोनी राज्य की राजधानी में “ मानवों के ज़रिए (भारत का) नक्शा” बनाने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

Web Title: CAA: Congress takes 'Save the Constitution' march in Wayanad against Citizenship Amendment Act, Rahul Gandhi leads

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे