सी-डॉट ने आपदा चेतावनी प्रणाली विकसित करने के लिए प्रयोगशाला शुरू की
By भाषा | Updated: September 4, 2021 23:58 IST2021-09-04T23:58:01+5:302021-09-04T23:58:01+5:30

सी-डॉट ने आपदा चेतावनी प्रणाली विकसित करने के लिए प्रयोगशाला शुरू की
दूरसंचार अनुसंधान और विकास संगठन ‘सी-डॉट’ ने आपदा प्रबंधन को लेकर देश में एकीकृत चेतावनी प्रणाली विकसित करने के लिए एक प्रयोगशाला की शुरुआत की है। दूरसंचार विभाग के तहत आने वाले सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (सी-डॉट) ने शुक्रवार को अपने 38वें स्थापना दिवस समारोह में इस प्रयोगशाला की शुरुआत की। दूरसंचार सचिव अंशु प्रकाश ने ‘सी-डॉट’ द्वारा डिजिटल तरीके से आयोजित सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए इंजीनियरों को बीएसएनएल नेटवर्क में सी-डॉट 4जी एलटीई कोर के प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट (पीओसी) की दिशा में सफलतापूर्वक लगातार काम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की चुनौतीपूर्ण संचार जरूरतों को पूरा करने और ‘‘आत्मनिर्भर भारत’’ के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में सी-डॉट द्वारा 5जी एनएसए और एसए के स्वदेशी विकास के लिए यह उपयुक्त समय है। बयान में कहा गया, ‘‘इस प्रयोगशाला में प्रभावशाली आपदा प्रबंधन, सार्वजनिक चेतावनी और आपातकालीन स्थितियों में खतरे की सूचना के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) द्वारा अखिल भारतीय एकीकृत चेतावनी प्रणाली का विकास और कार्यान्वयन किया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।