लाइव न्यूज़ :

Bypoll Result 2023: उपचुनाव में कांग्रेस को झटका, चार सीट पर खाता नहीं खुला, जानें किस सीट पर किसने मारी बाजी

By सतीश कुमार सिंह | Updated: May 13, 2023 17:01 IST

Bypoll Result 2023: 403 सदस्यीय उत्तर प्रदेश विधानसभा में सत्तारूढ़ भाजपा के 255 विधायक हैं और उसके सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) और निषाद पार्टी के क्रमशः 11 और छह विधायक हैं।

Open in App
ठळक मुद्देसमाजवादी पार्टी के 109 विधायक हैं, राष्ट्रीय लोकदल के नौ विधायक हैं।ओडिशा में 147-सदस्यीय विधानसभा में बीजद के 113 सदस्य हैं।विपक्षी दल भाजपा और कांग्रेस के पास क्रमशः 22 और नौ सदस्य हैं। 

Bypoll Result 2023: जालंधर लोकसभा सीट, उत्तर प्रदेश में छानबे, स्वार और ओडिशा की झारसुगुडा विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था। कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। चार सीटों पर कांग्रेस की हार हुई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सहयोगी दल अपना दल (सोनेलाल) ने दो सीट पर कब्जा किया है।

जालंधर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार सुशील रिंकू जीत दर्ज की। सुशील को 302279 वोट मिले और निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार करमजीत कौर चौधरी (243588) को मात दी। भाजपा प्रत्याशी को 134800 वोट मिले। शिअद प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहा। 

दीपाली को 107198 और त्रिपाठी को 58477 वोट प्राप्त हुआ

ओडिशा की झारसुगुडा विधानसभा सीट के उपचुनाव में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) की उम्मीदवार दीपाली दास ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी टंकधर त्रिपाठी को हराया। दीपाली को 107198 और त्रिपाठी को 58477 वोट प्राप्त हुआ। 

ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) ने शनिवार को झारसुगुड़ा विधानसभा सीट बरकरार रखी, क्योंकि उसकी उम्मीदवार दीपाली दास ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टंकधर त्रिपाठी को 48,721 मतों से हराया। यह जानकारी एक निर्वाचन अधिकारी ने दी। एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दास को कुल 1,07,198 वोट मिले, जबकि त्रिपाठी को 58,477 वोट मिले।

अधिकारी ने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार तरुण पांडेय 4,496 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। दीपाली ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की बेटी हैं, जिनकी जनवरी में एक पुलिस अधिकारी द्वारा कथित तौर पर हत्या कर देने से इस सीट पर उपचुनाव कराना जरूरी हो गया था। नब किशोर दास ने 2019 के आम चुनावों में यह सीट 45,740 मतों के अंतर से जीती थी।

उत्तर प्रदेश के स्‍वार विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सहयोगी दल अपना दल (सोनेलाल) के शफीक अहमद अंसारी ने समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी अनुराधा पटेल को 8724 मतों से हरा दिया है। छानबे सीट पर भी अपना दल (सोनेलाल) ने जीत दर्ज की।

सपा की अनुराधा पटेल को 59,906 वोट मिले

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, स्‍वार विधानसभा सीट पर उपचुनाव में अपना दल (सोनेलाल) के शफीक अहमद अंसारी ने सपा प्रत्याशी अनुराधा पटेल को 8724 मतों से हराया। अपना दल (एस) के अंसारी को 68,630 वोट मिले जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी सपा की अनुराधा पटेल को 59,906 वोट मिले।

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले की अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित छानबे विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) की रिंकी कोल ने समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी कीर्ति कोल को 9587 मतों से हरा दिया है।

उत्तर प्रदेश में रामपुर जिले की स्वार और मिर्जापुर जिले की छानबे (अनुसूचित जाति) विधानसभा सीटों के लिए 10 मई को मतदान हुआ था। उपचुनावों में सबका ध्यान स्वार सीट पर था, क्योंकि इस सीट का प्रतिनिधित्व पहले सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान करते थे।

स्वार सीट सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को एक मामले में सजा सुनाये जाने के बाद उनकी सदस्यता रद्द होने के चलते रिक्त हुई थी। रामपुर से मिली खबर के मुताबिक, सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान अब तक अपने घर से बाहर नहीं निकले और न ही उन्होंने कोई बयान जारी किया।

यूडीपी के सदस्यों की संख्या बढ़कर 12

यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) के उम्मीदवार सिन्शर कुपर रॉय लिंगदोह थबाह ने शनिवार को मेघालय में सोहियोंग विधानसभा सीट जीत ली। थबाह ने नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) उम्मीदवार को 3,422 मतों से हराया। यह जानकारी एक निर्वाचन अधिकारी ने दी।

इस सीट के लिए मतदान 10 मई को हुआ था, क्योंकि 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव से पहले यूडीपी उम्मीदवार एच डी आर लिंगदोह के निधन के कारण मतदान स्थगित कर दिया गया था। इस जीत के साथ, 60-सदस्यीय सदन में यूडीपी के सदस्यों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है।

नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के 28 विधायक हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एफ. आर. खारकोंगोर ने बताया कि यूडीपी उम्मीदवार सिन्शर कुपर रॉय ने एनपीपी के समलिन मालनगियांग को 3,422 मतों के अंतर से हराया। उन्होंने बताया कि सिन्शर को 16,679 वोट मिले, जबकि समलिन को 13,257 वोट मिले।

टॅग्स :उपचुनावकांग्रेसBJPउत्तर प्रदेशपंजाबAam Aadmi Party
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत