आदित्य की कृपा से बॉलीवुड अभिनेताओं और सिलेब्रिटी का टीकाकरण हो रहा है: भाजपा

By भाषा | Updated: May 21, 2021 08:30 IST2021-05-21T01:14:29+5:302021-05-21T08:30:54+5:30

भाजपा का आरोप, आदित्य ठाकरे की मदद के कारण ‘बिना किसी परेशानी’ के कोरोना वायरस का टीका लग रहा है

By virtue of Aditya, celebrity is getting vaccinated: BJP | आदित्य की कृपा से बॉलीवुड अभिनेताओं और सिलेब्रिटी का टीकाकरण हो रहा है: भाजपा

आदित्य की कृपा से बॉलीवुड अभिनेताओं और सिलेब्रिटी का टीकाकरण हो रहा है: भाजपा

Highlightsआदित्य ठाकरे की मदद के कारण ‘बिना किसी परेशानी’ के कोरोना वायरस का टीका लग रहाशिव सेना ने इन आरोपों को खारिज कियाकिसी भी सेलिब्रिटी के लिये विशेष व्यवस्था नहीं की जा रही

मुंबई: भाजपा विधायक अतुल भातखलकर ने आरोप लगाया कि बॉलीवुड अभिनेताओं और सिलेब्रिटी को महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे की मदद के कारण ‘बिना किसी परेशानी’ के कोरोना वायरस का टीका लग रहा है।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य को इस संबंध में उनकी प्रतिक्रिया जानने के लिए संदेश भेजा गया, जिसका उन्होंने जवाब नहीं दिया, लेकिन शिव सेना ने इन आरोपों को खारिज किया है।

आरोप को खारिज करते हुये शिव सेना प्रवक्ता मनीषा कयांडे ने कहा, ‘‘ये आरोप आधारहीन हैं । किसी भी सेलिब्रिटी के लिये विशेष व्यवस्था नहीं की जा रही है। सभी नागिरक अपने स्तर से टीका लगवाने का प्रयास कर रहे हैं और इसके लिये पंजीयन करा रहे हैं ।’’

इससे पहले भातखलकर ने कहा, ‘‘राज्य के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे की कृपा से कई शीर्ष पेशेवरों, अभिनेताओं और उनके सहयोगियों को बिना किसी परेशानी के टीका लग रहा है। इन लोगों को कोरोना योद्धा होने के नाम पर टीका लगाया जा रहा है।’’

उन्होंने कहा कि यदि यह नहीं रोका गया, तो राज्य के स्वास्थ्य मंत्री से इस बारे में शिकायत की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: By virtue of Aditya, celebrity is getting vaccinated: BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे