उपचुनाव: हरियाणा की बरोदा सीट पर 68 प्रतिशत मतदान

By भाषा | Published: November 3, 2020 09:09 PM2020-11-03T21:09:37+5:302020-11-03T21:09:37+5:30

By-election: 68 percent voting in Baroda seat of Haryana | उपचुनाव: हरियाणा की बरोदा सीट पर 68 प्रतिशत मतदान

उपचुनाव: हरियाणा की बरोदा सीट पर 68 प्रतिशत मतदान

चंडीगढ़, तीन नवम्बर हरियाणा की बरोदा विधानसभा सीट के लिए मंगलवार को हुए उपचुनाव में 68 प्रतिशत मतदान हुआ।

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार मतदान शाम छह बजे संपन्न हुआ। कुल 68 प्रतिशत मतदााताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 68.43 प्रतिशत मतदान हुआ था।

कांग्रेस विधायक कृष्ण हुड्डा के निधन के बाद अप्रैल में बरोदा सीट खाली हो गई थी, जिन्होंने 2009, 2014 और 2019 के विधानसभा चुनावों में इस सीट से जीत दर्ज की थी। कांग्रेस ने इस बार इंदु राज नरवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं बरोदा से भाजपा के उम्मीदवार पहलवान योगेश्वर दत्त हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ था।

चुनाव आयोग के अनुसार इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल 1,80,529 पंजीकृत मतदाता थे, जिनमें से 99,726 पुरुष, 80,801 महिलाएं और दो ट्रांसजेंडर थे।। इस उपचुनाव में कुल 14 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई।

Web Title: By-election: 68 percent voting in Baroda seat of Haryana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे