पटनाः बिहार में एकबार फिर से मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है. प्रेम प्रसंग में सीवान में घटित घटना के बाद अब बक्सर जिले के राजपुर थानाक्षेत्र के पलिया गांव में रविवार की रात लड़की से मिलने पहुंचे लड़के को ग्रामीणों और लड़की के परिजनों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया.
गंभीर रूप से घायल युवक को सूचना मिलने पर पुलिस ने इलाज के लिए राजपुर पीएचसी पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही दो आरोपितों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान गुल मोहम्मद के पुत्र सोनू अंसारी (25) के रूप में हुई है.
परिजनों ने उसे चोर समझकर जमकर बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी
बताया जाता है कि युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था, जहां प्रेमिका के परिजनों ने उसे चोर समझकर जमकर बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को युवती के घर से बरामद किया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
आशंका जताई जा रही है कि पिटाई के बाद युवक की गला घोंट कर हत्या कर दी गई है. हालांकि अभी पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है और मामले की जांच में जुटी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा. वहीं युवक के मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया है. युवक के परिजन लड़की के परिजनों पर जानबूझ कर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं.
लड़की के परिजनों के द्वारा युवक को पूर्व में भी यह चेतावनी दी गई
बताया जाता है कि पलिया गांव की ही एक युवती के साथ सोनू अंसारी का प्रेम-प्रसंग चल रहा था. लड़की के परिजनों के द्वारा युवक को पूर्व में भी यह चेतावनी दी गई कि वह लड़की से न मिले, बावजूद इसके युवक का लड़की के घर आने-जाने का सिलसिला बना हुआ था.
रविवार की रात करीब 12.30 बजे सोनू लड़की से मिलने उसके घर पहुंच गया. जानकारी होते ही लडकी के परिजनों ने ग्रामीणों को सूचना देकर बुला लिया. ग्रामीणों ने पहुंचते ही लाठी डंडों से पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान पीट-पीटकर युवक को ग्रामीणों ने अधमरा कर दिया.
किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी
इस बीच किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने युवक को अपने कब्जे में लेकर इलाज के लिए राजपुर पीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस सबंध में बक्सर के सदर डीएसपी गोरख राम ने बताया कि युवक देर रात लडकी के घर गया था.
इस दौरान लड़की के परिजन और ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस आरोप में दो को हिरासत में लिया गया है. शव का पोस्टमॉर्टम कराने के लिए भेज दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है. पुलिस उचित कानूनी कार्रवाई करेगी.