व्यवसायी का मृत बेटा पिता से रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार

By भाषा | Published: November 21, 2020 04:05 PM2020-11-21T16:05:29+5:302020-11-21T16:05:29+5:30

Businessman's dead son arrested for demanding extortion from father | व्यवसायी का मृत बेटा पिता से रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार

व्यवसायी का मृत बेटा पिता से रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार

बिजनौर, 21 नवंबर उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के एक व्यवसायी ने चार महीने से अधिक पहले अपने जिस 42 वर्षीय लापता बेटे की लाश पहचान कर उसका अंतिम संस्कार कर दिया था, पुलिस ने अब उसी बेटे को तीन अन्य लोगों के साथ पिता से 20 लाख की रंगदारी मांगने के आरोप मे हरिद्वार से गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने शनिवार को बताया कि धामपुर के व्यापारी अशोक अग्रवाल का 42 वर्षीय बेटा पल्लव इस साल छह जुलाई को लापता हो गया था । इसके कुछ दिन बाद दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक शव मिला था । अशोक अग्रहवाल ने उसकी पहचान अपने बेटे पल्लव के रूप में की और उसका अंतिम संस्कार कर दिया ।

सिंह ने बताया कि तीन दिन पहले पिता को पल्लव का फोन आया और उसने धमकी देते हुये 20 लाख रूपए की मांग की अग्रवाल ने इस बारे में पुलिस को सूचित किया ।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में पल्लव और उसके साथियों— संजीव तोमर, दीपक और शुभम को हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया ।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पल्लव निराशा में है और इसका फायदा उठाकर संजीव तोमर और उसके दोनों साथियों ने पिता पुत्र के बीच गलतफहमी पैदा कर अभी तक अशोक अग्रवाल से लगभग साढ़े तीन लाख रूपए ऐंठ चुके हैं ।

उन्होंने बताया कि पल्लव को इलाज की जरूरत है तीनों आरो​पी पल्लव को लगभग सवा चार माहीने तक हरिद्वार और इधर-उधर घुमाते रहे । उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ संबंधित

धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जायेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Businessman's dead son arrested for demanding extortion from father

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे