जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में बस हुई दुर्घटनाग्रस्त; कई यात्री घायल, रेस्क्यू जारी

By अंजली चौहान | Published: January 28, 2023 04:48 PM2023-01-28T16:48:11+5:302023-01-28T18:45:35+5:30

उधमपुर में बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण बड़ा हादसा हो गया है, मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को बचाने का काम कर रही है।

Bus turns turtle in Jammu Kashmir Udhampur several injured | जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में बस हुई दुर्घटनाग्रस्त; कई यात्री घायल, रेस्क्यू जारी

(photo credit: ANI twitter)

Highlights जम्मू से डोडा जा रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त। कई यात्रियों के बस में होने की आशंका। 6 घायलों को बस से निकालकर अस्पताल में कराया गया भर्ती।

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में बड़ा सड़क हादसा होने की खबर आई है। जम्मू से डोडा जा रही यात्रियों से भरी बस अचानक जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यात्रियों से भरी बस अचानक सड़क से किनारे मलबे में जा गिरी। जानकारी मिलते ही मौके पर उधमपुर के सीएमओ और उनकी टीम घटनास्थल पर पहुंची। शुरुआती जांच में छह लोगों को बस से बाहर निकाला गया और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीएमओ डॉक्टर विजय बसनोत्रा के मुताबिक, मामले की जांच की जा रही है। घायलों को बस से निकालने का काम जारी है। जैसे जैसे घायल बस से निकाले जा रहे हैं उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, फिलहाल उनका इलाज जारी है। 

कठुआ में सड़क हादसे में कई लोगों की गई जान 

बता दें कि हाल ही में 21 जनवरी को कठुआ में भीषण सड़क हादसा हुआ था। इस हादसे में एक मिनी बस सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरी थी। जानकारी के मुताबिक, इस दौरान मिनी बस ओवरलोड थी और वह 400 फीट खाई में नीचे गिर गई। हादसे में करीब 5 लोगों की जान चली गई और 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। स्थानीय लोगों की मदद से खाई में गिरी बस से लोगों को बाहर निकाला गया था। वहीं, मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और राहत बचाव का कार्य शुरू कर दिया।

इस हादसे पर जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दुख जताया था। उन्होंने कहा कि इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। हादसे में घायल हुए लोगों की जल्दी ठीक होने की कामना के साथ उपराज्यपाल ने अधिकारियों को सभी सुविधा मुहैया कराने का आदेश दिया था। 

Web Title: Bus turns turtle in Jammu Kashmir Udhampur several injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे