बस अनियंत्रित होकर खड्ड में गिरी, तीन की मौत

By भाषा | Updated: December 16, 2021 23:33 IST2021-12-16T23:33:02+5:302021-12-16T23:33:02+5:30

Bus fell into a ravine uncontrollably, three died | बस अनियंत्रित होकर खड्ड में गिरी, तीन की मौत

बस अनियंत्रित होकर खड्ड में गिरी, तीन की मौत

बक्सर, 16 दिसंबर बिहार के बक्सर जिला के कोरानसराय थाना अंतर्गत कोपवा गांव के समीप एक बस के अनियंत्रित होकर बृहस्पतिवार को सड़क किनारे खड्ड में गिर जाने से तीन यात्रियों की घटनास्थल पर मौत हो गई तथा दर्जनों लोग घायल हो गए।

कोरानसराय थानाध्यक्ष जुनैद आलम ने बताया कि डुमरांव-विक्रमगंज पथ पर हुए इस हादसे के बाद जेसीबी मशीन के जरिए बस को खड्ड से निकाल लिया गया है और घायलों को अस्पताल भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में जान गंवाने वालों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेजा गया है। बस में सवार लोग एक व्यक्ति का अंतिम संस्कार कर चरित्रवन से वापस अपने गांव गढ़नी जगदीशपुर लौट रहे थे तभी एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के क्रम में यह हादसा हो गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bus fell into a ravine uncontrollably, three died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे