उत्तराखंडः गहरी खाई में गिरी यात्री बस, 13 लोगों की मौत और 14 घायल

By रामदीप मिश्रा | Published: March 13, 2018 02:15 PM2018-03-13T14:15:45+5:302018-03-13T14:16:08+5:30

खाई में बस गिरने का यह हादसा सुबह करीब साढ़े आठ बजे अल्मोड़ा के सल्ट में रामनगर के पास हुआ है।

bus fell into a gorge in Uttarakhand Totam | उत्तराखंडः गहरी खाई में गिरी यात्री बस, 13 लोगों की मौत और 14 घायल

उत्तराखंडः गहरी खाई में गिरी यात्री बस, 13 लोगों की मौत और 14 घायल

देहरादून, 13 मार्चः उत्तराखंड के टोटम जिले के पास मंगलवार को एक बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई हो गई और 14 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर बस में फंसे लोंगो बाहर निकाला है। बस में 27 लोग सवार थे।

हादसा इतना भंयकर था कि घटनास्थल में बस के परखच्चे उड गए। बताया जा रहा है कि यह बस देघाट से रामनगर आ रही थी कि तभी टोटाम के पास यह अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

खबरों के अनुसार, हादसा सुबह करीब साढ़े आठ बजे अल्मोड़ा के सल्ट में  रामनगर के पास हुआ है। दुर्घटना में घायल हुए 14 लोगों को रामनगर के सरकारी और निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनमें से आठ गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है, जबकि पांच का उपचार अभी रामनगर के अस्पतालों में ही किया जा रहा है।

हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचा और रस्सियों के जरिए घायलों और मृतकों को बाहर निकाला गया। घटनास्थल पर पुलिस, फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ के साथ ही स्थानीय लोगों ने बचाव अभियान चलाया। वहीं, अभी भी रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन जारी है। 

Web Title: bus fell into a gorge in Uttarakhand Totam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे