लाइव न्यूज़ :

'मनहूस' शहर का तमगा अफसरशाही की देन, सूबे के नौकरशाहों के कारनामों को उजागर करने में जुटे सीएम योगी

By राजेंद्र कुमार | Updated: August 29, 2023 20:56 IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के प्रमुख औद्योगिक संगठन फिक्की की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह दावा किया कि नोएडा, आगरा और बिजनौर को 'मनहूस' शहर का तमगा अफसरशाही की ही देन है।

Open in App
ठळक मुद्देयूपी सीएम ने कहा, नोएडा, आगरा और बिजनौर को 'मनहूस' शहर का तमगा अफसरशाही की ही देन सीएम योगी ने कहा, नौकरशाहों के लिए नोएडा हजारों करोड़ की लूट का अड्डा बना थाकहा- यहां मुख्यमंत्री ना आए इसलिए नोएडा को मनहूस को बताकर दूर रखा जाता था

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कल सूबे की सत्ता पर काबिज बड़े नौकरशाहों के खिलाफ सख्ती करते हुए दिखने लगे हैं। यही वजह है कि वह सरकारी काम काज में सुस्ती दिखने वाले अफसरों को एक ही झटके में वेटिंग में डालने का आदेश दे देते हैं। इसके साथ ही अब सीएम योगी ने सूबे के नौकरशाहों के कारनामों को उजागर करना भी शुरू कर दिया है।

इसी क्रम में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के प्रमुख औद्योगिक संगठन फिक्की की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह दावा किया कि नोएडा, आगरा और बिजनौर को 'मनहूस' शहर का तमगा अफसरशाही की ही देन है। मुख्यमंत्री योगी के इस कथन का करोड़ों-अरबों रुपए का कारोबार करने वाले देश के बड़े कारोबारियों के तालियाँ बजाकर समर्थन किया।

फिक्की से जुड़े देश के प्रमुख उद्योगपतियों जिन्होने नोएडा में अपना उद्योग स्थापित करने के दौरान नौकरशाहों के मनमाने आदेश माने थे। उनके ताली बजाकर सीएम योगी के कथन का समर्थन करने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि नौकरशाहों के लिए नोएडा हजारों करोड़ की लूट का अड्डा बना था। यहां मुख्यमंत्री ना आए इसलिए नोएडा को मनहूस को बताकर दूर रखा जाता था।

यह दावा करने के बाद सीएम योगी ने कहा कि इस मिथक को मैंने यह कहते हुए तोड़ा कि मैं कुर्सी पर जिंदगी भर के लिए बैठने नहीं आया हूं। अगर नोएडा जाने मात्र से मुख्यमंत्री की कुर्सी कल जाती हो तो आज चली जाए लेकिन वह नोएडा जाकर रहेंगे। नतीजा सामने है कि एक मरता हुआ शहर आज जीवंत हो उठा है। इसी रौ में सीएम योगी ने देश के बड़े उद्योगपतियों को बताया कि आगरा के सर्किट हाउस में भूत का खौफ दिखाकर रुकने नहीं दिया जाता था। 

अफसरों ने उन्हे बताया था वह आगरा के सर्किट हाउस में ही ठहरेंगे और भूतों के साथ संवाद करेंगे। इस मिथ को तोड़ने के लिए मैं आगरा के सर्किट हाउस में रात को रुका और भूतों की चहलकदमी का मिथ तोड़ा। इसी तरह बिजनौर के बारे में अफवाह उड़ा रखी थी कि वहां रात में सीएम का ठहरना अशुभ है। इस मिथ को भी हमने वहां रात बिताकर खत्म किया।

अब यूपी के नौकरशाह किसी शहर को मनहूस नहीं कहते

अफसरों के ऐसे कारनामों को उजागर करते हुए सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीच के एक कालखंड को घोर अंधकार का युग कह सकते हैं। इस दौर ने उत्तर प्रदेश को एक बीमारू राज्य के रूप में बदल दिया था। न केवल प्रदेश बल्कि यहां के युवाओं के सामने पहचान का संकट खड़ा हो गया था। नई इंडस्ट्री तो छोड़िए पुरानी इंडस्ट्री भी यूपी से जाने की तैयारी में थी।

माफियाओं का कब्जा था. आज ना तो किसी उद्यमी के पास फिरौती के लिए किसी में फोन करने का दम है और न ही कोई किसी फैक्ट्री को बंद करने की धमकी दे सकता है। रोचक बात यह भी है कि अब यूपी का कोई नौकरशाह सूबे के किसी शहर को 'मनहूस' शहर का तमगा नहीं देता। यही वजह है कि आज उत्तर प्रदेश तेजी से विकसित राज्यों की तरफ अपने कदम बढ़ा रहा है और इसकी गति को तेज करने के लिए देश के बड़े उद्योगपतियों को सरकार के साथ आना चाहिए। यूपी में अपने उद्योग स्थापित करने चाहिए।

सीएम योगी का दावा

- प्रदेश का निर्यात करीब दो लाख करोड़ रुपये पहुंच गया- प्रदेश ने इज ऑफ डूइंग बिजनेस में दूसरा स्थान हासिल किया- सरकार बैंक का जमा-ऋण अनुपात 60 फीसदी तक ले जाएगी- एमएसएमई और ओडीओपी ने तैयार किया देश में नया बाजार- पिछली सरकारों में नौकरशाही के बैरियर ने प्रदेश के विकास को बाधित किया- एंटी भू माफिया टास्क फोर्स गठित कर 64000 हेक्टेयर जमीन छुड़वा कर इंडस्ट्री को दी

टॅग्स :योगी आदित्यनाथउत्तर प्रदेश समाचारउत्तर प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें