बुराड़ी के जिस घर में 11 लोगों की हुई थी रहस्यमयी मौत वहां लौटेगी रौनक, किरायेदार बोले भूत-प्रेत पर नहीं करते यकीन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 30, 2019 04:49 PM2019-12-30T16:49:30+5:302019-12-30T16:49:30+5:30

यह घर जब 11 लोगों की मौत के बाद चर्चा में आया था उस दौरान इस घर में निकले 11 पाइप भी काफी चर्चा में थे जिन्हें रहस्यमयी पाइप कहा जा रहा था। 

Burari Horror House Where 11 of Family Were Found Dead is Now a Diagnostic Centre | बुराड़ी के जिस घर में 11 लोगों की हुई थी रहस्यमयी मौत वहां लौटेगी रौनक, किरायेदार बोले भूत-प्रेत पर नहीं करते यकीन

फोटो क्रेडिट: ट्वीटर

Highlightsएक स्थानीय निवासी रविंदर ने बताया, 'जो होना था हो गया, अब सब ठीक है। वे लोग बहुत अच्छे थे और यहां कोई बुरी आत्मा नहीं है।परिवार के 10 लोग फांसी पर लटके मिले थे और 77 साल की एक बुजुर्ग महिला की लाश दूसरे कमरे के बेड पर मिली थी।

बुराड़ी के एक घर की रहस्यमयी घटना अधिकतर लोगों को याद होगी जिस घर के एक ही परिवार के 11 लोगों ने एक साथ खुदकुशी कर ली थी। उसके बाद उस मोहल्ले के लोग भी उस घर के आसपास से गुजरने में डरने लगे थे। कई बार तो शाम 7-8 बजे के बाद कुछ लोग तो उधर से निकलते भी नहीं थे। लोगों ने सोचना ही बंद कर दिया था कि कभी इस घर में अब दोबारा रौनक लौटेगी। लेकिन अब मोहन कश्यप नाम के शख्स ने इस घर को किराए पर ले लिया है... 

घर को किराए पर लेने के बाद मोहन ने सोमवार को वहां पूजा-पाठ करवाकर अपना काम शुरू कर दिया है। घर को किराए पर लेने वाले मोहन ने इसी घर डायग्नॉस्टिक सेंटर खोल रहे हैं। मोहन का कहना है कि वह अंधविश्वासों को नहीं मानते हैं और उन्हें यहां काम करने और रहने में कोई ऐतराज नहीं है।

मोहन का कहना है कि अगर वो अंधविश्वास पर यकीन करते तो यहां आता ना आते। हालांकि मोहन ने हवन-पूजन के बाद ही अपना काम शुरू किया। हवन-पूजन के सवाल जवाब पर उन्होंने कहा कि यह तो रीति-रिवाज है कि किसी काम की शुरुआत से पहले लक्ष्मी-गणेश की पूजा की जाती है।

वहीं के एक स्थानीय निवासी रविंदर ने बताया, 'जो होना था हो गया, अब सब ठीक है। वे लोग बहुत अच्छे थे और यहां कोई बुरी आत्मा नहीं है। उनकी आत्मा सीधे स्वर्ग गई है।' इस घर के परिवार के 11 सदस्यों ने 1 जुलाई 2018 को खुदकुशी कर ली थी। परिवार के 10 लोग फांसी पर लटके मिले थे और 77 साल की एक बुजुर्ग महिला की लाश दूसरे कमरे के बेड पर मिली थी।

घर के ग्राउंड फ्लोर पर मोहन कश्यप पैथॉलजी लैब चलाएंगे और पहले फ्लोर पर वो परिवार के साथ रहेंगे। घर के 11 सदस्यों की मृत्यु के बाद इस घर की जिम्मेदारी उन्हीं के एक रिश्तेदार के पास है। यह घर जब 11 लोगों की मौत के बाद चर्चा में आया था उस दौरान इस घर में निकले 11 पाइप भी काफी चर्चा में थे जिन्हें रहस्यमयी पाइप कहा जा रहा था। 

इन पाइप के बारे में मोहन ने कहा कि कुछ को बंद करवा दिया गया है, कुछ को खोले रखना जरूरी है। घर में दूसरे रिपेयरिंग काम भी चालू हैं। दरअसल, घर की दीवार पर प्लास्टिक के बड़े 11 पाइप लगे हैं। ये पाइप अपर ग्राउंड फ्लोर की दीवार से बगल वाले खाली प्लॉट की तरफ निकले हैं। अगर दूरी पर होते, तो शायद लोगों को इनमें कुछ रहस्य न लगता। मगर पाइप एक-एक फुट की दूरी पर हैं। इनमें चार पाइप बिल्कुल सीधे हैं और 7 पाइप हल्के मुड़े हुए।

Web Title: Burari Horror House Where 11 of Family Were Found Dead is Now a Diagnostic Centre

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे