बुराड़ी कांड: सीसीटीवी फुटेज से नया खुलासा, फांसी लगाने के लिए हुआ था तार का इस्तेमाल

By भाषा | Published: July 5, 2018 02:27 AM2018-07-05T02:27:51+5:302018-07-05T02:27:51+5:30

पुलिस ने 11 डायरियां बरामद की हैं जिनमें बीते 11 सालों में लिखा गया है। पुलिस ने कहा कि डायरियों में लिखी गई बातें कथित खुदकुशी से मेल खाती हैं।

Buradi case cctv opens new doors, wife used for suicide | बुराड़ी कांड: सीसीटीवी फुटेज से नया खुलासा, फांसी लगाने के लिए हुआ था तार का इस्तेमाल

बुराड़ी कांड: सीसीटीवी फुटेज से नया खुलासा, फांसी लगाने के लिए हुआ था तार का इस्तेमाल

नयी दिल्ली , 5 जुलाईः बुराड़ी में एक परिवार के 11 सदस्यों के रहस्यमयी तरके से मृत मिलने के मामले में कुछ और जानकारियां सामने आई हैं। सीसीटीवी फुटेज में परिवार के कुछ सदस्यों को उन स्टूलों और तारों को लाते देखा जा सकता है जिनका प्रयोग बाद में फांसी लगाने में किया गया। 

पुलिस ने 11 डायरियां बरामद की हैं जिनमें बीते 11 सालों में लिखा गया है। पुलिस ने कहा कि डायरियों में लिखी गई बातें कथित खुदकुशी से मेल खाती हैं।

बुराड़ी केस: 11 लोगों की मर्डर मिस्ट्री से जल्द उठेगा पर्दा, मंदिर के पास से मिला सबसे अहम 'सुराग'

परिवार के घर के सामने वाले घर के बाहर लगे कैमरे के फुटेज में दिखता है कि परिवार की बड़ी बहू सविता और उसकी बेटी नीतू पांच स्टूल ला रही हैं। इन्हीं स्टूलों को बाद में परिवार के लोगों ने फांसी लगाने में प्रयोग किया।

घर से मिले सबूत और मेडिकल सांइस के नजरिए से पुलिस इसे सामूहिक आत्महत्या मान रही है। वहीं, मृतकों के परिजन इस बात का दावा कर रहे हैं कि ये एक सोची-समझी प्लानिंग के तहत किया गया मर्डर है। नवभारत टाइम्स के मुताबिक इस घर से 20 रजिस्टर बरामद किए गए हैं। जिसमें सामूहिक मौत का राज छिपा है। क्राइम ब्रांच के मुताबिक घर में मिले ऐसे डायरी व रजिस्टर एक नहीं बल्कि कई हैं। 

Web Title: Buradi case cctv opens new doors, wife used for suicide

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे