CRPF Recruitment 2023: सीआरपीएफ में कांस्टेबल के भर्ती के लिए निकली है बंपर वैकेंसी, 1.30 लाख पदों पर नियुक्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी

By आजाद खान | Updated: April 6, 2023 09:55 IST2023-04-06T08:54:38+5:302023-04-06T09:55:50+5:30

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती में कुल 1,29,929 पदों पर नियुक्तियां होगी जिसके लिए महिला और पुरुष के लिए अगल-अलग पदों की संख्या को रिजर्व किया गया है।

Bumper vacancy come out for recruitment of constable CRPF Recruitment 2023 notification issued to 1.30 lakh posts | CRPF Recruitment 2023: सीआरपीएफ में कांस्टेबल के भर्ती के लिए निकली है बंपर वैकेंसी, 1.30 लाख पदों पर नियुक्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsसीआरपीएफ में कांस्टेबल की भर्ती के लिए बंपर भर्ती निकली है। ऐसे में इस भर्ती के तहत कुल 1.30 लाख पदों पर नियुक्तियां होगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी कर यह जानकारी दी है।

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी कर यह एलान किया है कि वह सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) में 1.30 लाख कांस्टेबल की भर्ती की जाएगी। नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती में कुल 1,29,929 पदों पर नियुक्तियां होगी और इस भर्ती में महिला और पुरुष के लिए अगल-अलग पद रिजर्व किए गए है। 

ऐसे में जो लोग इस भर्ती में आवेदन करना चाहते है वे सीआरपीएफ के ऑफिशियल वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर इसके बारे में पूरी जानकारी ले सकते है। यही नहीं वे यहां से यह जान सकते है कि इसमें कैसे अप्लाई किया जाएगा। 

नोटिफिकेशन में क्या कहा गया है

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सीआरपीएफ में कांस्टेबल की भर्ती के लिए कुल 129929 पदों को भरा जाएगा। ऐसे में इन पदों में से 125262 पर पुरुष उम्मीदवारों की भर्ती होगी वहीं 4667 पदों को महिलाओं के लिए रिजर्व कर रखा है। जिन युवाओं को इस भर्ती में सेलेक्ट कर लिया जाएगा उन्हें हर महीने 21,700 रुपए से लेकर 69,100 रुपयए तक की सैलरी दी जाएगी। 

नोटिफिकेशन के मुताबिक, ये भर्ती कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के लिए ही होगी और इसमें केवल भारतीय नागरिक ही भर्ती हो सकते है। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि इस भर्ती में नेपाल और भूटान के नागरिकों को वरीयता नहीं दी जाएगी। ऐसे में इस भर्ती में वह ही उम्मीदवार ही केवल अप्लाई कर सकते है जिनकी उम्र 18 से 23 साल के बीच का हो। इस भर्ती में एससी और एसटी कैटेगरी वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा में पांच साल की छूट दी जाएगी। वहीं ओबीसी कैटेगरी के युवाओं के लिए यह छूट तीन साल के लिए होगी। 

आवेदन के लिए कितनी शिक्षा है जरूरी?

इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए आपको किसी भी बोर्ड से 10वीं पास होना या फिर उसके बराबर की पढ़ाई जरूरी है। ऐसे में जो लोग इस भर्ती के लिए आवेदन करेंगे उन्हें एफिसेंसी टेस्ट और लिखित परीक्षा से गुजरना होगा और इन दोनों को पास करना होगा। 

बताया जा रहा है कि इस भर्ती के लिए अगर कोई पूर्व अग्निवीर भी अप्लाई करता है तो उसे फिजिकल एफिसेंसी टेस्ट से होकर गुजरना होगा। बता दें कि इससे पहले सरकार ने यह एलान किया है कि वह आने वाले दिनों में खाली पदों पर नियुतक्तियां करेंगे। इसी एलान के तहत यह भर्ती निकाली गई है। 
 


 

Web Title: Bumper vacancy come out for recruitment of constable CRPF Recruitment 2023 notification issued to 1.30 lakh posts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे