बुलडोजर दौड़ा बनारस की सड़कों पर, ढोल-नगाड़े के साथ फूटे पटाखे, देखिए कैसे मना बीजेपी के जीत का जश्न

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 11, 2022 02:06 PM2022-03-11T14:06:54+5:302022-03-11T14:15:22+5:30

सैकड़ों की संख्या में हिन्दू युवा वाहिनी और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बनारस की तमाम सड़कों पर बुलडोजर को दौड़ाया और अपनी खुशी का इजहार किया। ढोल-नगाड़े बजाते हुए कार्यकर्ता सभी को मिटाई बांटकर भाजपा के जीत की बधाई देते हुए 'हर-हर योगी, हर-हर मोदी' के नारे लगा रहे थे।

Bulldozers ran on the streets of Banaras, firecrackers burst with drums, see how BJP workers celebrated the victory | बुलडोजर दौड़ा बनारस की सड़कों पर, ढोल-नगाड़े के साथ फूटे पटाखे, देखिए कैसे मना बीजेपी के जीत का जश्न

बुलडोजर दौड़ा बनारस की सड़कों पर, ढोल-नगाड़े के साथ फूटे पटाखे, देखिए कैसे मना बीजेपी के जीत का जश्न

Highlightsबनारस की सड़कों पर भाजपा की जीत के बाद लगा 'हर-हर योगी, हर-हर मोदी' का नारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की सभी 8 सीटों पर भाजपा ने झंड़ा गाड़ दिया हैवाराणसी शहर दक्षिणी का मुकाबला सबसे दिलचस्प रहा, जहां अंतिम राउंड तक फंसा रहा जीत-हार का पेंच

वाराणसी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली भारी सफलता के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में भारी उत्साह है। पूरे यूपी में इस समय भाजपा कार्यकर्ता जगह-जगह अपने-अपने अंदाज में जीत का जश्न मना रहे हैं। कोई केसरिया होली खेल रहा तो कोई पटाखे फोड़ रहा और साथ में बज रहे हैं ढोल और नगाड़े।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी भाजपा और हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद शहर के मुख्य चौराहे गोदौलिया बुलडोजर दौड़ाकर जश्न मनाया।

इस दौरान सैकड़ों की संख्या में हिन्दू युवा वाहिनी और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बनारस की तमाम सड़कों पर बुलडोजर को दौड़ाया और अपनी खुशी का इजहार किया। ढोल-नगाड़े बजाते हुए कार्यकर्ता सभी को मिटाई बांटकर भाजपा के जीत की बधाई देते हुए 'हर-हर योगी, हर-हर मोदी' के नारे लगा रहे थे।

इस मौके पर हिन्दू वाहिनी वाराणसी के महानगर अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश की जनता और काशी के लोगों ने योगी जी को इतना प्यार दिया है उसे जाहिर करने के लिए आज हम लोगों ने बुलडोजर निकाल कर जुलूस निकाला है और जीत का जश्न मनाया है।

मालूम हो कि 10 मार्च को घोषित हुए परिणाम में भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की सभी 8 सीटों पर झंड़ा गाड़ दिया है। सभी 8 सीटों में सबसे दिलचस्प मुकाबला शहर दक्षिणी का रहा, जहां अंतिम राउंड की गिनती के बाद जीत-हार का फैसला तय हो पाया।

शहर दक्षिणी से भाजपा प्रत्याशी नीलकंठ तिवारी ने बहुत ही कांटे के मुकाबले में लगभग 10 हजार वोटों से सपा प्रत्याशी किशन दीक्षित को मात दी।

उसके अलावा बीजेपी के जीतने वाले अन्य प्रत्याशियों में शिवपुर से अनिल राजभर, रोहनिया सुनील पटेल, कैंट से सौरभ श्रीवास्तव, पिंडरा से अवधेश सिंह, अजगरा से त्रिभुवन राम, शहर उत्तरी से रविन्द्र जायसवाल और सेवापुरी से निल रतन सिंह नीलू शामिल रहे।

चुनाव आयोग की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक 403 विधानसभा सीटों पर हुई वोटिंग में भाजपा को 41.3 फीसदी मत मिले, वहीं समाजवादी पार्टी को 32.1 फीसदी और बहुजन समाज पार्टी को 12.9 फीसदी वोट प्राप्त हुए।

वहीं अगर हम सीटों की बात करें तो 403 सीटों में भाजपा गठबंघन को 273 सीटों पर जीत दर्ज की वहीं सपा गठबंधन को 125 सीटें मिलीं। बसपा सिर्फ एक सीट पर काबिज हो सकी वहीं कांग्रेस को भी 2 सीटों पर संतोष करना पड़ा। 2 सीटें अन्य के खाते में गईं। 

Web Title: Bulldozers ran on the streets of Banaras, firecrackers burst with drums, see how BJP workers celebrated the victory

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे