बुलढाणा बस हादसाः मृतकों के परिजनों को पीएमओ ने दो लाख तो महाराष्ट्र सीएम ने 5 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा की

By अनिल शर्मा | Published: July 1, 2023 10:36 AM2023-07-01T10:36:39+5:302023-07-01T10:36:39+5:30

गृहमंत्री अमित शाह ने भी हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने ट्वीट किया- महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं इस भीषण हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के साथ हैं। ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।

Buldhana bus accident PM modi and maharashtra cm shinde announced compensation | बुलढाणा बस हादसाः मृतकों के परिजनों को पीएमओ ने दो लाख तो महाराष्ट्र सीएम ने 5 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा की

बुलढाणा बस हादसाः मृतकों के परिजनों को पीएमओ ने दो लाख तो महाराष्ट्र सीएम ने 5 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा की

Highlightsएकनाथ शिंदे ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।हादसे में 26 लोगों की मौत हुई है। वहीं कई गंभीर रूप से घायल हैं।पीएमओ ने जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए देने की घोषणा की।

बुलढाणाः महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुलढाणा में समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर बस दुर्घटना को लेकर शोक जताया और मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी मुआवजे की घोषणा की है। गौरतलब है कि हादसे में 26 लोगों की मौत हुई है। वहीं कई गंभीर रूप से घायल हैं।

प्रथानमंत्री कार्यालय ने अपने ट्वीट में हादसे पर संवेदना व्यक्त की। पीएमओ ने कहा कि महाराष्ट्र के बुलढाणा में हुई बस दुर्घटना से बहुत दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन लोगों के परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपनी जान गंवाई। घायल शीघ्र स्वस्थ हों। पीएमओ ने ट्वीट में आगे लिखा- स्थानीय प्रशासन प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है। बस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए PMNRF से दिए जाएंगे।

 गृहमंत्री अमित शाह ने भी हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने ट्वीट किया- महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं इस भीषण हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के साथ हैं। ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।

पुलिस ने बताया कि एक निजी ट्रैवल्स की बस नागपुर से पुणे जा रही थी, रास्ते में बुलढाणा जिले के सिंदखेडराजा के दुर्घटनाग्रस्त हो गई। टायर फटने के कारण नियंत्रण बिगड़ा जिसके बाद डीजल टैंक फूटा और आग लग गई। बुलढाणा एसपी SP ने बताया कि सुबह 1:35 पर नागपुर से पुणे जा रही एक निजी बस का नियंत्रण बिगड़ने के कारण ये हादसा हुआ। बस चालक का कहना है कि टायर फटने के कारण नियंत्रण बिगड़ा जिसके बाद डीजल टैंक फूटा और आग लग गई। इस हादसे में मरने वालों में 3 बच्चे और अन्य वयस्क हैं।

एसपी सुनील कडासने ने कहा कि हम शवों की पहचान कर उन्हें उनके परिजनों को सौंपने की कार्रवाई कर रहे हैं। घटना का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

Web Title: Buldhana bus accident PM modi and maharashtra cm shinde announced compensation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे