बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश), 31 मई जिला पुलिस ने रविवार की रात 20 हजार रुपये के इनामी वांछित अपराधी सुनील को गिरफ्तार किया है।
बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कल रात पुलिस ने ग्राम बधाऊ के बंबे पर घेराबंदी कर सुनील को गिरफ्तार किया और उसके पास से अवैध तमंचे व कारतूस बरामद किए।
उन्होंने बताया कि सुनील के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में पांच मामले दर्ज हैं।
पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।