यूपी: बुलंदशहर के इस गांव में फंस गए हैं मुस्लिम, पुजारी ने मंदिर में अदा कराई नमाज

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: December 4, 2018 01:09 PM2018-12-04T13:09:30+5:302018-12-04T13:10:00+5:30

इस इत्जेमा में देश विदेश से करीब 10 लाख लोग जुटे हैं. भारी भीड़ की वजह से मेरठ-बुलंदशहर मार्ग पर जाम भी लग गया है. मुस्लिम श्रद्धालुओं का एक समूह जैनपुर गांव के पास लगे जाम में फंस गया था.

Bulandshahar news update a pujari offers place to muslim community for prayer | यूपी: बुलंदशहर के इस गांव में फंस गए हैं मुस्लिम, पुजारी ने मंदिर में अदा कराई नमाज

सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के दरियापुर गांव में हो रहे इज्तेमा के दौरान जहां भारी भीड़ उमड़ रही है, वहीं यह धार्मिक सद्भावना का एक मिसाल भी साबित हो रहा है. यहां पहुंच रहे लोगों के लिए आस-पास के ग्रामीणों ने भी खाने-पानी की व्यवस्थाएं की हैं जिसमें मुस्लिमों के अलावा की हिंदू भी शामिल हैं.

इस इत्जेमा में देश विदेश से करीब 10 लाख लोग जुटे हैं. भारी भीड़ की वजह से मेरठ-बुलंदशहर मार्ग पर जाम भी लग गया है. मुस्लिम श्रद्धालुओं का एक समूह जैनपुर गांव के पास लगे जाम में फंस गया था. इस गांव के हिंदू लोगों ने उनके लिए पीने की पानी पीने की व्यवस्था की.

समय हो जाने के कारण उन लोगों ने नवाज अदा करने की इच्छा जाहिर की तो मंदिर के व्यवस्थापक और पुजारी कन्हैयालाल शर्मा ने उनसे कहा कि मंदिर साफ-सुथरी जगह है, आप यहीं पर नमाज पढ़ लीजिए. इस पर समूह ने मंदिर परिसर में ही नमाज पढ़ी.

जिस समय ये समूह नमाज पढ़ रहा था, कन्हैया वहीं मौजूद थे. वो कहते हैं, हम सभी धर्म का सम्मान करते हैं. ये मंदिर मुख्य सड़क मार्ग पर है. यहां सभी धमार्ें के लोग आते रहते हैं. हम सबकी सेवा करने में विश्वास करते हैं. कन्हैया को ख़ुशी है कि उनके मंदिर में ली गई तस्वीर ने देशभर में भाईचारे का संदेश दिया है.

English summary :
Huge crowd is gathering during Ijtema, in Daryapur village of Bulandshahr in Uttar Pradesh. For the people arriving here, the villagers including Hindus have made arrangements for food and water.


Web Title: Bulandshahar news update a pujari offers place to muslim community for prayer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे