नयी दिल्ली, 13 सितंबर उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में सोमवार को एक इमारत गिर गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मलबे में फंसे एक व्यक्ति को बाहर निकालकर निकट के अस्पताल ले जाया गया। बचाव अभियान अभी जारी है।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि इस घटना के बारे में पूर्वाह्न 11 बजकर 50 मिनट पर जानकारी मिली थी, जिसके बाद दमकल के सात वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।