पणजी, 23 मार्च गोवा विधानसभा का बजट सत्र 24 मार्च से शुरू होगा। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
राज्य विधानसभा की सचिव नम्रता उल्मान ने संवाददाताओं को बताया कि मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत 24 मार्च को दोपहर में बजट पेश करेंगे। मुख्यमंत्री के पास वित्त मंत्रालय का भी प्रभार है।
अधिकारी ने बताया कि विधानसभा का सत्र बुधवार को शुरू होकर 16 फरवरी को संपन्न होगा और इसमें कुल 14 कामकाजी दिन होंगे। उन्होंने बताया कि कई सरकारी विधेयक, 15 निजी सदस्य प्रस्ताव और निजी सदस्यों के विधेयक इस दौरान चर्चा के लिए आएंगे और ध्यानाकर्षण प्रस्ताव प्रत्येक दिन पेश होंगे।
अधिकारी ने बताया कि सदस्यों ने 568 तारांकित और 1,003 अतारांकित प्रश्न पेश किए हैं, जिनका जवाब सत्र के दौरान दिया जाएगा। उल्मान ने बताया कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर एहतियाती कदमों का कड़ाई से पालन किया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।