बजट सत्र : 29 जनवरी को सर्वदलीय बैठक करेंगे लोकसभा अध्यक्ष
By भाषा | Updated: January 27, 2021 16:39 IST2021-01-27T16:39:19+5:302021-01-27T16:39:19+5:30

बजट सत्र : 29 जनवरी को सर्वदलीय बैठक करेंगे लोकसभा अध्यक्ष
नयी दिल्ली, 27 जनवरी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शुक्रवार को निचले सदन के विभिन्न दलों के नेताओं के साथ बजट सत्र की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने को लेकर बैठक करेंगे ।
लोकसभा सचिवालय के एक बयान अनुसार, ‘‘लोकसभा में दलों के नेताओं के साथ स्पीकर की बैठक शुक्रवार 29 जनवरी को होगी । ’’
इसमें कहा गया है कि यह बैठक सत्र के पहले दिन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद होगी । बैठक संसद भवन के संसदीय सौंध भवन में होगी ।
गौरतलब है कि बजट सत्र दो चरणों में आयोजित होगा, पहला चरण 29 जनवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के संबोधन के साथ प्रारंभ होगा, एक फरवरी को बजट पेश किया जायेगा और 15 फरवरी को सत्र का पहला चरण खत्म होगा । दूसरा चरण आठ मार्च से 8 अप्रैल तक आयोजित होगा ।
विपक्षी दलों ने तीन कृषि कानूनों को लेकर किसानों के आंदोलन एवं उससे जुड़े घटनाक्रमों, लद्दाख गतिरोध, महंगाई, अर्थव्यवस्था जैसे मुद्दे पर सरकार को घेरने की बात कही है । ऐसे में सत्र हंगामेदार रह सकता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।