जयपुर हैरिटेज नगर निगम की आमसभा में हंगामे के बीच बजट पारित

By भाषा | Updated: February 9, 2021 22:52 IST2021-02-09T22:52:43+5:302021-02-09T22:52:43+5:30

Budget passed amidst uproar in Jaipur Heritage Municipal Corporation general meeting | जयपुर हैरिटेज नगर निगम की आमसभा में हंगामे के बीच बजट पारित

जयपुर हैरिटेज नगर निगम की आमसभा में हंगामे के बीच बजट पारित

जयपुर, नौ फरवरी जयपुर हैरिटेज नगर निगम की पहली आमसभा में भारी हंगामे के बीच 783.60 करोड़ रूपये का वार्षिक बजट पारित किया गया। जयपुर हैरिटेज की महापौर मुनेश गुर्जर ने बजट पेश किया।

अपने बजट भाषण में गुर्जर ने बताया कि निगम पर 100 करोड़ रूपये का आर्थिक भार है।

विपक्षी भाजपा पार्षदों ने कहा कि नई बनी जयपुर हैरिटेज नगर निगम की पहली वार्षिक आम सभा है तो इसलिये पुराने दायित्व कैसे आए? इस मुद्दे को लेकर हंगामा हुआ।

विपक्षी पार्षदो ने महापौर और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कुछ पार्षद मेजों पर खड़े हो गये और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन में नारे बाजी की। जबकि कुछ पार्षदो ने प्रस्ताव की कॉपी को फाड़ दिया।

हंगामे के बीच बजट और अन्य प्रस्ताव पारित कर दिये गये।

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष जयपुर नगर निगम को दो भागों में बांटा गया है... जयपुर हैरिटेज नगर निगम और जयपुर ग्रेटर नगर निगम और दोनो निगमों के लिये नवम्बर में चुनाव करवाये गये थे।

जयपुर नगर निगम के दायित्वों को भी दोनो नये निगमों में बांट दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Budget passed amidst uproar in Jaipur Heritage Municipal Corporation general meeting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे