Budget 2020: मोदी सरकार ने देश के युवाओं के रोजगार के लिए की बड़ी घोषणा, जानें युवाओं के लिए बजट में क्या है
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 1, 2020 12:25 IST2020-02-01T12:22:17+5:302020-02-01T12:25:52+5:30
सीतीरमण ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए एख कविता पढ़ी जिसकी पंक्ति कुछ इस तरह थीं कि हमारा वतन शालीमार बाग जैसा है। हमारा वतन नौजवानों के गरम खून जैसा है और हमारा वतन डल झील में खिले कमल जैसा है।

युवाओं के लिए बजट में ये मिला
देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में इस समय बजट पेश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि हमने इंस्पेक्टर राज को समाप्त कर दिया है। सीतारमण ने देश के युवाओं को ध्यान में रखते हुए अपने भाषण की शुरुआत एक कविता से की।
इसकी पंक्ति कुछ इस तरह थीं कि हमारा वतन शालीमार बाग जैसा है। हमारा वतन नौजवानों के गरम खून जैसा है और हमारा वतन डल झील में खिले कमल जैसा है।
जानें युवाओं के लिए बजट में क्या खास है-
- नेशनल फोरेंसिक यूनिवर्सिटी का प्रावधान: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
-सभी इन्फ्रा एजेंसियां स्टार्टअप में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करेंगी: बजट में निर्मला सीतारमण
- सीतारमण ने सागर मित्र योजना का जिक्र करते हुए कहा कि 2022 तक मछली उत्पादन का लक्ष्य दो लाख टन है। जिसमें तटीय इलाकों के युवाओं को रोजगार के क्षेत्र में खास मौका मिलेगा। बता दें सागर मित्र योजना के तहत 500 फिश फॉर्मर आर्गेनाइजेशन काम कर रहे हैं।
- रोजगार के भारी अवसर कंस्ट्रक्शन, ऑपरेशन और नई योजनाओं के परिचालन से पैदा होगा: वित्त मंत्री
- कौशल विकास के लिए 3,000 करोड़ रुपये का प्रावधान।
- शिक्षा क्षेत्र के विकास के लिए करीब 99,300 करोड़ रुपये का प्रावधान। स्टडी इन इंडिया कार्यक्रम की घोषणा।