Budget 2020: मोदी सरकार ने की किसानों के लिए बड़ी घोषणा, जानें बजट में किसानों को क्या मिला है
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 1, 2020 12:04 IST2020-02-01T11:42:41+5:302020-02-01T12:04:35+5:30
उन्होंने कहा कि किसान रेल के माध्यम से अपने पैदावार व दूध, मछली आदि को सस्ते व आसान तरह से देश के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में ले जा पाएंगे।

Budget 2020: मोदी सरकार ने की किसानों के लिए बड़ी घोषणा, जानें बजट में किसानों को क्या मिला है
देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में इस समय बजट पेश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि हमने इंस्पेक्टर राज को समाप्त कर दिया है। सीतारमण ने किसानों के लिए कई घोषणाएं की हैं। उन्होंने कहा कि रसायनिक खादों पर हमें ध्यान होगा निर्मला ने अपने भाषण में कहा है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसान रेल के माध्यम से अपने पैदावार व दूध, मछली आदि को सस्ते व आसान तरह से देश के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में ले जा पाएंगे। उन्होंने कहा कि 2025 तक दूध उत्पादन दोगुना करने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा मछली पालन के लिए सागर मित्र योजना शुरू होगा। 2021-22 में 15 लाख करोड़ रुपए कर्ज किसानों को देने का लक्ष्य है।
- 11 करोड़ किसान फसल बीमा योजना।
- खेती, मछली पालन पर जोर, कृषि को प्रतिस्पर्धात्मक बनाया जाएगा उनके लिए उन्नति लाई जाएगी।
- पानी की कमी से संबंधित कमी देश भर में गंभीर विषय 100 जिले इससे प्रभावित। इनके लिए जरूरी उपाय किए जाएंगे।
- पीएम कुसुम योजना के तहत 20 लाख किसानों को सोलर पंप दिए जाएंगे।
- महिलाओं के धन लक्ष्मी योजना शुरू की जाएगी।
- चलेगी किसानों के लिए रेल, जल्दी खराब होने वाली वस्तुएं जैसे कि दूछ मांस मछली के चलेगी।
- कृषि विमान सेवा नागर विमानन मंत्रालय राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रूटों पर शुरू
बता दें कि देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में इस समय बजट पेश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि हमने इंस्पेक्टर राज को समाप्त कर दिया है। रसायनिक खादों पर हमें ध्यान होगा निर्मला ने अपने भाषण में कहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार का कर्ज पहले से घटा है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शनिवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में एक अप्रैल से शुरू होने वाले वित्त वर्ष के लिये मसौदा बजट को मंजूरी दे दी थीं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में अपना दूसरा बजट पेश करने के लिये संसद आने से पहले अपनी टीम के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की ।
उनके साथ वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, वित्त सचिव राजीव कुमार एवं मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी थे । राष्ट्रपति भवन ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ परंपरा के अनुसार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भेंट की।’’ यह बजट ऐसे समय पेश किया जा रहा है जब देश में आर्थिक मंदी को लेकर चिंताएं प्रकट की जा रही हैं ।
https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH Live: FM Nirmala Sitharaman presents Union Budget 2020-21 (source: LS TV) https://t.co/5D2tasLNgN">https://t.co/5D2tasLNgN
— ANI (@ANI) https://twitter.com/ANI/status/1223479112615882752?ref_src=twsrc%5Etfw">February 1, 2020