Budget 2020: नई योजना ‘निर्विक’ शुरू, जानिए क्या है, किसको होगा फायदा
By भाषा | Updated: February 1, 2020 13:33 IST2020-02-01T13:13:39+5:302020-02-01T13:33:04+5:30
उन्होंने 2020-21 का बजट पेश करते हुए कहा, “उच्च निर्यात ऋण वितरण को हासिल करने के लिए एक नई योजना ‘निर्विक’ शुरू की जा रही है, जो छोटे निर्यातकों के लिए अधिक बीमा कवर, प्रीमियम में कमी और दावा निस्तारण के लिए सरल प्रक्रियाओं का प्रावधान करती है।”

निर्यात ऋण गारंटी निगम इस समय घाटे के 60 प्रतिशत तक ऋण गारंटी मुहैया कराता है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को छोटे निर्यातकों के लिए बीमा कवर बढ़ाने और उसकी लागत कम करने के लिए निर्विक (निर्यात ऋण विकास) योजना की घोषणा की।
उन्होंने 2020-21 का बजट पेश करते हुए कहा, “उच्च निर्यात ऋण वितरण को हासिल करने के लिए एक नई योजना ‘निर्विक’ शुरू की जा रही है, जो छोटे निर्यातकों के लिए अधिक बीमा कवर, प्रीमियम में कमी और दावा निस्तारण के लिए सरल प्रक्रियाओं का प्रावधान करती है।”
वाणिज्य मंत्रालय इस योजना को बना रहा है। इस योजना के तहत गारंटीकृत बीमा में मूलधन और ब्याज का 90 प्रतिशत तक कवर किया जा सकता है। इसे निर्यात ऋण बीमा योजना (ईसीआईएस) भी कहा जाता है। मंत्रालय ने योजना के तहत कुछ प्रमुख क्षेत्रों में निर्यातकों द्वारा दिए जाने वाले प्रीमियम पर सब्सिडी देने का प्रस्ताव भी रखा है। निर्यात ऋण गारंटी निगम इस समय घाटे के 60 प्रतिशत तक ऋण गारंटी मुहैया कराता है।