निर्मला सीतारमण के बजट भाषण पर बाजार ने नकारात्मक प्रतिक्रिया दी है. सेंसेक्स 381 पॉइंट लुढ़क कर 39, 530 पर पहुंच गया है वहीं निफ्टी में भी 119 अंक की भारी गिरावट देखी गई है.
इसके पहले सुबह में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तेजी देखी गई थी. एफएमसीजी कंपनियां और पब्लिक सेक्टर बैंक के इंडेक्स रेड निशान पर चल रहे हैं. ऐसा इसलिए भी हुआ है कि क्योंकि बजट में किसी भी ख़ास तरह के बजट का एलान नहीं किया गया है.
एनबीएफसी सेक्टर और पब्लिक बैंकिंग सेक्टर पर बढ़ते लिक्विडिटी के दबाव के कारण बाजार को उम्मीद थी कि सरकार इस सेक्टर को उबारने के लिए बड़े एलान कर सकती है.
बाजार इस सेक्टर में और भी राहत की उम्मीद कर सकती है. कॉर्पोरेट टैक्स अब 400 करोड़ से ज्यादा के टर्नओवर पर 25 प्रतिशत लगेगी. पहले यह 250 करोड़ के टर्नओवर पर लगती थी.
सरकार बुनियादी सुविधाओं में निवेश के लिए 100 करोड़ का प्रावधान बजट में किया है.