लाइव न्यूज़ :

कुमार विश्वास ने बताया कैसा होना चाहिए कल पेश होने वाले बजट का स्वरूप, दिया राम राज्य का अद्भुत उदाहरण!

By आदित्य द्विवेदी | Updated: July 4, 2019 20:39 IST

नेता और कवि कुमार विश्वास ने बजट 2019 की पूर्व संध्या पर राम राज्य की संकल्पना पेश की। उन्होंने उदाहरण के जरिए बताया कि बजट कैसा होना चाहिए।

Open in App
ठळक मुद्देवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट शुक्रवार को पेश करेंगी। कुमार विश्वास ने बजट की संकल्पना को आगे बढ़ाते हुए कहा कि जिसके राज्य में प्रजा दुखी है ऐसा राजा नर्क का अधिकारी है।

वैश्विक स्तर पर नरमी और मानसून की चिंता के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट शुक्रवार को पेश करेंगी। बजट 2019 की पूर्व संध्या पर AAP के बागी नेता और कवि कुमार विश्वास ने एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में उन्होंने रामराज्य का उदाहरण देते हुए बजट की संकल्पना पेश की है। कुमार विश्वास ने कहा कि महात्मा गांधी ने 1930 में एक लेख के जरिए स्वराज और राम राज्य की बात कही थी।

कुमार ने कहा, 'एकबार राम ने भरत से कहा था कि हमें प्रजा से ऐसे कर लेना चाहिए जैसे सूरज लेता है। सूरज जब पानी सोखता है तो पता नहीं चलता लेकिन जब बरसता है तो सभी खुश होते हैं।' उन्होंने तुलसीदास का एक दोहा भी सुनाया,

बरसत हरषत सब लखैं, करषत लखै ना कोएतुलसी प्रजा सोभाग से, भूप भानु सो होए।।

कुमार विश्वास ने बजट की संकल्पना को आगे बढ़ाते हुए कहा कि जिसके राज्य में प्रजा दुखी है ऐसा राजा नर्क का अधिकारी है। साथ ही उन्होंने कहा कि जो अमीर हैं उनपर ज्यादा कर लगाना चाहिए और गरीबों को कर से राहत मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अब कल देखते हैं कि कैसा बजट आने वाला है।

गौरतलब है कि वैश्विक स्तर पर नरमी और मानसून की चिंता के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राजग सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट शुक्रवार को पेश करेंगी। बजट में राजकोषीय घाटे को काबू में रखने के साथ आर्थिक वृद्धि तथा रोजगार सृजन को गति देने पर सरकार का जोर रह सकता है। राजकोषीय स्थिति मजबूत करने के लिये कर दायरा बढ़ाने और अनुपालन बेहतर करने के इरादे से 10 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने वालों पर 40 प्रतिशत की एक नई दर से कर लगाया जा सकता है।

नौकरीपेशा लोगों के लिये महत्वपूर्ण आयकर के मोर्चे पर कर स्लैब में बदलाव की उम्मीद की जा रही है। 2019-20 के अंतरिम बजट में 5 लाख रुपये तक की आय पर कर छूट देने की घोषणा की गयी थी। फिलहाल 2.5 लाख रुपये से 5 लाख रुपये की आय पर 5 प्रतिशत, 5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक की आय पर 20 प्रतिशत और 10 लाख रुपये से ऊपर आय पर कर की दर 30 प्रतिशत है। यह बजट वैश्विक आर्थिक नरमी और मौसम विभाग के देश के कुछ भागों में बारिश सामान्य से कम रहने की आशंकाओं के बीच आ रहा है।

टॅग्स :बजट 2019कुमार विश्वास
Open in App

संबंधित खबरें

भारतराजस्थान लोक सेवा आयोगः आखिर क्यों कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा ने दिया इस्तीफा

भारत'आज न्याय हुआ', दिल्ली चुनाव में AAP की हार पर कुमार विश्वास ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

ज़रा हटकेVIDEO: महाकुंभ पहुंचे कुमार विश्वास, संगम में लगाई डुबकी, देखें वीडियो

भारतVIDEO: कुमार विश्वास ने सोनाक्षी को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा पर ऐसा क्या कहा जो मच गया सियासी बवाल, कांग्रेस ने की तीखी आलोचना

ज़रा हटकेVIDEO: मिट्टी में लेटे कुमार विश्वास, कविराज का कान्हा से प्यार, वीडियो वायरल

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत