जम्मू-कश्मीर: बीटेक की पढ़ाई छोड़कर बना था आतंकी, दो दिन बाद ही मुठभेड़ में मारा गया

By सुरेश डुग्गर | Published: August 3, 2018 04:38 PM2018-08-03T16:38:26+5:302018-08-03T16:39:59+5:30

मारा गया आतंकी खुर्शीद दो दिन पहले अपने घर से गायब हो गया था। जिसके बाद उसके परिवार के लोगों को सोशल मीडिया से जानकारी प्राप्त हुई कि उसने आतंकी संगठन का दामन थाम लिया है।

BTech student leaves studies to become terrorist killed just after 2 days in Jammu and Kashmir | जम्मू-कश्मीर: बीटेक की पढ़ाई छोड़कर बना था आतंकी, दो दिन बाद ही मुठभेड़ में मारा गया

आर्मी

नई दिल्ली, 3 अगस्त: जम्मू-कश्मीर सेना और आंतकियों के बीच शुक्रवार को हुए मुठभेड़ में जवानों ने दो दिन पहले आतंकवाद की राह को थामने वाले बीटेक छात्र खुर्शीद अहमद को मारा गिराय है। मारा गया आतंकी खुर्शीद दो दिन पहले ही छात्र से आतंकी बना था। खुर्शीद के साथ मारा गया दूसरा आतंकी सोपोर का रहने वाला था। गुरुवार को भी सेना ने दो आंतकियों को मार गिराया गया था। आंतकी के साथ हुए मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया। आतंकियों ने ग्रेनेड हमले करके आतंक फैलाने की कोशिश भी की और एक बैंक को भी लूट लिया। तीन दिनों में दूसरा बैंक लूटा गया है।

सोपोर जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली थी। शुक्रवार सुबह दरसू गांव में एक मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों को गांव में कुछ आतंकी छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद जवानों ने पूरे गांव को घेर लिया। जैसी ही सुरक्षा बलों की तैनाती की भनक आतंकियों को मिली, उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। वहीं, आतंकियों की मौजूदगी का पता लगते ही सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाला और उन्हें घेर कर जवाबी कार्रवाई शुरू की।

मारा गया आतंकी खुर्शीद दो दिन पहले अपने घर से गायब हो गया था। जिसके बाद उसके परिवार के लोगों को सोशल मीडिया से जानकारी प्राप्त हुई कि उसने आतंकी संगठन का दामन थाम लिया है। इसके बाद उसकी मां और बहन ने एक वीडियो द्वारा उससे आतंक की राह छोड़ घर वापसी की गुहार लगाई थी। लेकिन वह वहीं लौटा और आतंकी बनने के महज 48 घंटे के अंदर मारा गया।

आतंकियों के खात्मे के बाद इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। दरअसल, गुरुवार रात सेना को इस बात की जानकारी मिली कि दो आतंकी सोपोर के द्रुसु गांव में छिपे हुए हैं। इसके बाद देर रात सेना के अतिरिक्त सुरक्षाबल और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने मिलकर द्रुसु गांव में सर्च ऑपरेशन जारी किया। शुक्रवार सुबह जवानों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना ने दोनों आतंकियों को मार गिराया।

दरअसल, पुलवामा जिले का एक बीटेक छात्र गायब हो गया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो में युवक का परिवार अपने बेटे से आतंक की राह छोड़ घर वापसी करने की अपील कर रहा था। छात्र से आतंकी बना खुर्शीद अहमद मलिक पुलवामा के अरवल गांव का रहने वाला था।

दूसरी ओर आतंकवादियों ने एक बार फिर से सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुये ग्रेनेड हमला किया। हमले में सीआरपीएफ का अधिकारी और जम्मू कश्मीर पुलिस का एसपीओ घायल हो गये हैं। जानकारी के अनुसार उग्रवादियों ने ग्रेनेड दागने के साथ ही गोलीबारी भी की। यह हमला एसबीआई ब्रांच के बाहर सीआरपीएफ पोस्ट पर किया गया। सुरक्षाबलों ने पूर इलाके को घेर कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि नार्थ कश्मीर के सोपोर में सुरक्षबलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में दो उग्रवादी मारे गये हैं जबकि दो जवान घायल हो गये हैं।

इस बीच दक्षिण कश्मीर के कपरान क्षेत्र में कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने जम्मू कश्मीर बैंक से कैश लूट ली। हमलावर बैंक सुरक्षाकर्मी की 12 बोर की राइफल छीनने में भी कामयाब रहे। जानकारी के अनुसार उन्होंने बैंक से लगभग 75850 कैश लूटी है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। वहीं सुरक्षाबलों की टीम भी पहुंच गई है और हमलावरों की तलाश की जा रही है। आपको बता दें कि वीरवार को भी दक्षिण कश्मीर में आतंकियों ले जम्मू कश्मीर बैंक के एक सुरक्षाकर्मी की राइफल छीन ली थी।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: BTech student leaves studies to become terrorist killed just after 2 days in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे