कासगंज: मायावती ने सीएम योगी पर साधा निशाना, कहा- कहां गया बीजेपी के कानून का राज

By पल्लवी कुमारी | Updated: January 28, 2018 18:04 IST2018-01-28T17:53:22+5:302018-01-28T18:04:23+5:30

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कासगंज हिंसा को लेकर भारतीय जनता पार्टी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साध है

BSP supremo Mayawati comment on bjp and cm yogi adtiyanath for bad law and order kasganj | कासगंज: मायावती ने सीएम योगी पर साधा निशाना, कहा- कहां गया बीजेपी के कानून का राज

कासगंज: मायावती ने सीएम योगी पर साधा निशाना, कहा- कहां गया बीजेपी के कानून का राज

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कासगंज हिंसा को लेकर भारतीय जनता पार्टी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साध है। उन्होंने कहा है कि  उत्तर प्रदेश में अभी भी जंगलराज कायम है, भाजपा का प्रदेश में कानून का राज का दावा करना पूरी तरह से खोखला है।

मायावती ने कहा कि सत्ताधारी भाजपा एंड कंपनी का अब तो हर स्तर पर घोर अपराधीकरण हो गया है। भाजपा शासित राज्यों में लोग रहना नहीं चा रहे हैं, लोग अपनी जान-माल बचाने की फिक्र में हैं। खासकर उत्तर प्रदेश में कानून का राज न होकर जंगलराज जैसा पूरा माहौल बन गया है।

मायावती ने आगे कहा कि इसका ताजा उदाहरण आप कासगंज की घटना के रूप में देख सकते हैं। कासगंज में गणतंत्र दिवस पर उपद्रव, हिंसा, दंगा हुआ, जो अब तक जारी है। बहुजन समाज पार्टी इसकी घोर निंदा करता है। इसके साथ ही दोषियों को सख्त सजा देने की मांग करती है। इसी बीच उन्होंने विभिन्न अपराधों, हिंसा व साम्प्रदायिक दंगा आदि के दोषी भाजपा के नेताओं पर से मुकदमे वापस लिए जा रहे हैं, इसपर भी निशाना साधा। 

गौरतलब है कि कासगंज में गणतंत्र दिवस के दिन तिरंगा यात्रा के दौरान भड़की हिंसा शांत होने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अब तक 80 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। वहीं तिरंगा यात्रा के दौरान युवक चंदन गुप्ता की हत्या के कथित आरोपी शकील के घर पुलिस ने छानबीन के दौरान उसके घर से देशी बम और पिस्तौल बरामद की है। हालांकि शकिल अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

पुलिस ने पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी है। रविवार रात 10 बजे तक एहतियातन इंटरनेट सेवा भी बंद की है। इससे पहले कर्फ्यू लगाने और भारी सुरक्षा बलों की तैनाती के बावजूद शनिवार को एक बार फिर हिंसा भड़की। पुलिस ने 40 लोगों लॉ एंड ऑर्डर और माहोल बिगाड़ने और 10 लोगों को हत्या और दंगा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

Web Title: BSP supremo Mayawati comment on bjp and cm yogi adtiyanath for bad law and order kasganj

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे