लोकसभा चुनाव-2019 के लिए बहुजन समाजवादी पार्टी (बीएसपी) ने मंगलवार (नौ अप्रैल) को अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें बीएसपी ने उत्तर प्रदेश की पांच लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया। बता दें, पार्टी ने यूपी में बीएसपी-एसी गठबंधन के तहत तय की गई सीटों में से पांच लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं।
बीएसपी ने धौरहरा लोकसभा सीट से अरसद अहमद सिद्दीकी, सीतापुर से नकुल दुबे, मोहनलालगंज से सीएल वर्मा, फतेहपुर से सुखदेव प्रसाद और कैसरगंज लोकसभा सीट से चंद्रदेव राम यादव को मैदान में उतारा है।
आपको बता दें, चुनाव आयोग ने 17वीं लोकसभा (2019 लोकसभा) का चुनाव सात चरण में, 11 अप्रैल से 19 मई के बीच कराने का फैसला किया है। सातों चरण के मतदान के बाद 23 मई को मतगणना होगी। वहीं, उत्तर प्रदेश में सात चरण में मतदान कराया जाएगा और पहले चरण के चुनाव के लिए मंगलवार (नौ अप्रैल) की शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा और 11 अप्रैल को वोटिंग करवाई जाएगी।