BSP की बैठक में हुआ पार्टी का जनाधार बढ़ाने की रणनीति पर विचार, मायावती ने दिए ये निर्देश

By भाषा | Published: December 1, 2019 08:01 PM2019-12-01T20:01:43+5:302019-12-01T20:01:43+5:30

बीएसपी की बैठक में महाराष्ट्र में वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा के अलावा झारखंड विधानसभा चुनाव और दिल्ली में होने वाले चुनाव से संबंधित रणनीति पर भी चर्चा की गई

BSP meeting held, party will focus on public base for upcoming elections | BSP की बैठक में हुआ पार्टी का जनाधार बढ़ाने की रणनीति पर विचार, मायावती ने दिए ये निर्देश

File Photo

Highlightsमायावती ने पार्टी का जनाधार बढ़ाने के रास्तों और जरियों के बारे में विचार-विमर्श के लिए पार्टी कार्यालय पर रविवार को दल के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक की।मायावती ने बैठक के दौरान सभी कार्यकर्ताओं को आगामी 6 दिसंबर को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि बड़े पैमाने पर मनाने के निर्देश दिए।

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) अध्यक्ष मायावती ने पार्टी का जनाधार बढ़ाने के रास्तों और जरियों के बारे में विचार-विमर्श के लिए पार्टी कार्यालय पर रविवार को दल के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक की। मायावती ने बैठक के दौरान सभी कार्यकर्ताओं को आगामी 6 दिसंबर को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि बड़े पैमाने पर मनाने के निर्देश दिए।

सभी कार्यकर्ताओं से कहा गया कि वे सेक्टर स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर अंबेडकर को श्रद्धांजलि दें। पार्टी द्वारा जारी बयान के मुताबिक बैठक में बसपा के जनाधार को बढ़ाने के रास्तों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में महाराष्ट्र में वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा के अलावा झारखंड विधानसभा चुनाव और दिल्ली में होने वाले चुनाव से संबंधित रणनीति पर भी चर्चा की गई। मायावती ने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर है और यह जनहित के लिए बेहद खतरनाक है।

बसपा अध्यक्ष ने जीएसटी और नोटबंदी के जरिए भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्हीं दूरदर्शी कदमों का नतीजा है कि आज देश में आर्थिक मंदी और बड़े पैमाने पर बेरोजगारी फैली है।

मायावती ने कहा कि कांग्रेस की ही तरह भाजपा ने भी देश की सवा करोड़ की आबादी को हर प्रकार से बेहाल और बदहाल कर दिया है जो बेहद चिंता का विषय है। बैठक में यह भी तय किया गया कि आगामी 15 जनवरी को बसपा अध्यक्ष का जन्मदिन 'जनकल्याणकारी दिवस' के तौर पर मनाया जाएगा।

Web Title: BSP meeting held, party will focus on public base for upcoming elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे