बसपा ने विधायक व दो अन्य को पार्टी से निकाला

By भाषा | Updated: December 7, 2021 00:25 IST2021-12-07T00:25:38+5:302021-12-07T00:25:38+5:30

BSP expels MLA and two others from the party | बसपा ने विधायक व दो अन्य को पार्टी से निकाला

बसपा ने विधायक व दो अन्य को पार्टी से निकाला

लखनऊ, छह दिसंबर बहुजन समाज पार्टी ने सोमवार को गोरखपुर की चिल्लूपार सीट से पार्टी विधायक विनय शंकर तिवारी तथा दो अन्य को अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से निष्काषित कर दिया।

बसपा के गोरखपुर मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी सुधीर कुमार भारती ने सोमवार को बताया कि चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र से पार्टी विधायक विनय शंकर तिवारी, उनके भाई व पूर्व सांसद कुशल तिवारी व इनके रिश्तेदार गणेश शंकर पांडेय को पार्टी में अनुशासनहीनता और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ उचित व्यवहार नहीं करने को लेकर बसपा (बहुजन समाज पार्टी) से तत्काल प्रभाव से निष्काषित किया जाता है।

मीडिया में हाल ही में ऐसी खबरे आयी थी कि विनय शंकर तिवारी ने हाल ही में लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी और ऐसी अटकलें लगायी जा रही हैं कि वह बसपा से अलग होकर सपा में शामिल हो सकते हैं।

पूर्वांचल क्षेत्र के ब्राह्मण मतदाताओं में तिवारी के परिवार का प्रभाव माना जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BSP expels MLA and two others from the party

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे