गश्त पर थे बीएसएफ के उपनिरीक्षक, शव पाकिस्तान क्षेत्र में मिला, पाक ने कहा- नदी में डूबने से मौत

By भाषा | Updated: October 1, 2019 16:38 IST2019-10-01T15:50:12+5:302019-10-01T16:38:00+5:30

उन्होंने बताया कि पारितोष मंडल का शव पाकिस्तान क्षेत्र में मिला था और पाकिस्तान रेंजर्स ने शव मिलने के बारे में सूचित किया था। मंडल और दो अन्य जवान 28 सितम्बर को भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास गश्त के लिए निकले थे।

BSF sub-inspector was on patrol, dead body found in Pakistan area, Pak said- death due to drowning in river | गश्त पर थे बीएसएफ के उपनिरीक्षक, शव पाकिस्तान क्षेत्र में मिला, पाक ने कहा- नदी में डूबने से मौत

मंडल (54) पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के रहने वाले थे। 

Highlightsइसी दौरान अरनिया सेक्टर में स्थित एईक नाला में मंडल लापता हो गये थे। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि एसआई मंडल का शव जम्मू में सीमा चुंगी पर पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा सौंपा जाना है।

पाकिस्तान ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक उपनिरीक्षक का शव मंगलवार को भारत को सौंप दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उपनिरीक्षक अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास जम्मू में पिछले सप्ताह एक नदी में डूब गये थे। अधिकारियों ने बताया कि पारितोष मंडल का शव पाकिस्तान क्षेत्र में मिला था और पाकिस्तान रेंजर्स ने शव मिलने के बारे में सूचित किया था। मंडल और दो अन्य जवान 28 सितम्बर को भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास गश्त के लिए निकले थे।

इसी दौरान अरनिया सेक्टर में स्थित एईक नाला में मंडल लापता हो गये थे। उन्होंने बताया कि मंडल की तलाश में बीएसएफ और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की ग्रामीणों ने भी मदद की थी लेकिन उनका पता नहीं चल पाया था। अधिकारियों ने बताया कि जिस नदी में सैनिक डूबा था, उसका स्तर भारी बारिश के कारण बढ़ा हुआ था। मंडल (54) पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के रहने वाले थे।

Web Title: BSF sub-inspector was on patrol, dead body found in Pakistan area, Pak said- death due to drowning in river

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे