अटारी (अमृतसर), 15 अगस्त सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने रविवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अटारी-वाघा सीमा पर पाकिस्तान रेंजर्स को मिठाई भेंट की।
भारतीय सैनिकों ने शनिवार को अपने पाकिस्तानी समकक्षों को उनके देश के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बधाई दी थी और पंजाब तथा जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मिठाई का आदान-प्रदान किया था।
पाकिस्तान रेंजर्स ने अटारी-वाघा सीमा पर बीएसएफ के जवानों को मिठाई भेंट की थी। भारतीय पक्ष ने रविवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उन्हें मिठाई भेंट की।
अधिकारियों ने कहा कि दोनों ओर के सुरक्षा कर्मियों ने एक दूसरे से हाथ मिलाए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।