जम्मू में बीएसएफ कर्मियों को पुलिस आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक से सम्मानित किया गया

By भाषा | Published: June 15, 2021 06:55 PM2021-06-15T18:55:56+5:302021-06-15T18:55:56+5:30

BSF personnel awarded Police Internal Security Service Medal in Jammu | जम्मू में बीएसएफ कर्मियों को पुलिस आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक से सम्मानित किया गया

जम्मू में बीएसएफ कर्मियों को पुलिस आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक से सम्मानित किया गया

जम्मू, 15 जून जम्मू फ्रंटियर के 213 बीएसएफ कर्मियों को मंगलवार को पुलिस आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक से सम्मानित किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के प्रवक्ता ने कहा कि महानिरीक्षक एन एस जमवाल ने एक समारोह में 27 अधिकारियों, 59 अधीनस्थ अधिकारियों और 127 अन्य कर्मियों को पदक प्रदान किए।

जम्मू कश्मीर, वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों और पूर्वोत्तर के लिए पुलिस आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक की शुरूआत 2018 में गृह मंत्रालय ने की थी।

प्रवक्ता ने कहा कि यह पदक साल में दो बार प्रदान किया जाता है। इससे उन कर्मियों को सम्मानित किया जाता है जिन्होंने जुलाई 2018 से कम से कम दो साल इन क्षेत्रों में सेवा दी है।

इस अवसर पर जमवाल को भी पुलिस आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक और बीएसएफ ‘डायरेक्टर जनरल कमेंडेंशन रॉल’ से सम्मानित किया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्र की सेवा में बीएसएफ कर्मियों के असाधारण योगदान को लेकर यह पुरस्कार दिया जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BSF personnel awarded Police Internal Security Service Medal in Jammu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे