जम्मू-कश्मीरः पाकिस्तान ने आरएस पुरा सेक्टर में की गोलीबारी, एक जवान शहीद

By रामदीप मिश्रा | Published: January 18, 2018 07:58 AM2018-01-18T07:58:45+5:302018-01-18T08:02:19+5:30

यह घटना करीब साढ़े नौ बजे की बताई जा रही है। पाकिस्तान ने भारत की 10 से ज्यादा पोस्ट को निशाना बनाया।

BSF jawan has lost his life in ceasefire violation by pakistan in rs pura sector jammu kashmir | जम्मू-कश्मीरः पाकिस्तान ने आरएस पुरा सेक्टर में की गोलीबारी, एक जवान शहीद

जम्मू-कश्मीरः पाकिस्तान ने आरएस पुरा सेक्टर में की गोलीबारी, एक जवान शहीद

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और उसने एक बार फिर बुधवार (17 जनवरी) को देर रात जम्मू कश्मीर में इंटरनेशनल बॉर्डर से सटे आरएस पुरा सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया है। पाक की ओर से आरएस पुरा सेक्टर में गोलीबारी की गई है, जिसमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान शहीद हो गया है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। इसके अलावा दुश्मन देश की ओर की गोलीबारी में तीन आम नागरिक भी जख्मी हुए हैं।

मिली खबर के अनुसार, यह घटना करीब साढ़े नौ बजे की बताई जा रही है। पाकिस्तान ने भारत की 10 से ज्यादा पोस्ट को निशाना बनाया। वहीं, भारत ने उसको मुंहतोड़ जवाब दिया है। इसके अलावा पाक ने देर रात आरएस पुरा सेक्टर के साथ-साथ अरनिया और रामगढ़ सेक्टर में भी फायरिंग की। फायरिंग के बाद पूरे इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया। अस्पतालों को भी अलर्ट पर रहने को कहा गया है। 

इस फायरिंग में तमिलनाडु के धर्मपुरी के रहने वाले बीएसएफ के हेड कांस्टेबल ए सुरेश शहीद हो गए, जबकि ओडिशा के मयूरभंज के रहने वाले कांस्टेबल दुबराज मुर्मु घायल हुए हैं।

बता दें कि पिछले साल 2017 में पाकिस्तान ने 881 बार सीजफायर का उल्लंघन किया था। वहीं, भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के 138 सैनिक को ढेर किया। पाकिस्तान की ओर से 310 बार आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की, जिसमें 59 पाकिस्तानी आतंकी मारे गए। इसके अलावा 2018 की शुरुआत यानि अबतक 11 आतंकवादी मार गिराया गया है।

Web Title: BSF jawan has lost his life in ceasefire violation by pakistan in rs pura sector jammu kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे