भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर बीएसएफ जवानों ने गौ तस्करों के मंसूबों पर फेरा पानी, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 7, 2019 11:01 AM2019-07-07T11:01:53+5:302019-07-07T11:05:46+5:30

बछड़ों को बहुत ही मार्मिक स्थिति में बॉर्डर के उस पार बांग्लादेश भेजेने की कोशिश पशु तस्कर कर रहे थे. केले के तने में छेद कर उसमें उनके सिर को जबरदस्त ठूंस दिया गया था और साथ ही हाथ-पांव भी बाँध दिए गए थे.

BSF exposed cow smuggler on indo-bangladesh border and rescued cows | भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर बीएसएफ जवानों ने गौ तस्करों के मंसूबों पर फेरा पानी, देखें वीडियो

भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर बीएसएफ जवानों ने गौ तस्करों के मंसूबों पर फेरा पानी, देखें वीडियो

Highlightsभारत से बड़े पैमानों पर पशुओं की चोरी कर उसे बांग्लादेश में ऊंचे दामों पर बेच कर तस्कर मोटा मुनाफा कमाते हैं. बीएसएफ ने बीते 5 वर्षों में तस्करों की कमर तोड़ने का हर-संभव प्रयास किया है.

भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर बीएसएफ के जवानों ने दो बछड़ों का रेस्क्यू किया है. उन्हें बहुत ही मार्मिक स्थिति में बॉर्डर के उस पार बांग्लादेश भेजेने की कोशिश पशु तस्कर कर रहे थे. केले के तने में छेद कर उसमें उनके सिर को जबरदस्त ठूंस दिया गया था और साथ ही हाथ-पांव भी बाँध दिए गए थे. 

वीडियो में देखा जा सकता है कैसे बीएसएफ के जवानों ने इन असहाय पशुओं का रेस्क्यू किया है. भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पशु तस्करी के लिए कुख्यात है और यहां आये दिन बीएसएफ के जवानों का आमना-सामना पशु तस्करों से होता है.

मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में तत्कालीन गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बीएसएफ के जवानों को पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की खुली छूट दी थी. जिसके बाद तस्करी की मामलों में अप्रत्याशित कमी आई. लेकिन इस पर अभी भी पूरी तरह लगाम नहीं लगा है. तस्कर आये दिन तस्करी के नए रास्ते निकाल लेते हैं. 



भारत से बड़े पैमानों पर पशुओं की चोरी कर उसे बांग्लादेश में ऊंचे दामों पर बेच कर तस्कर मोटा मुनाफा कमाते हैं. अधिकतर मामलों में इसमें स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत होती है. 

बांग्लादेश भारतीय पशुओं और ख़ास कर गायों के लिए एक बड़ा बाजार है.

Web Title: BSF exposed cow smuggler on indo-bangladesh border and rescued cows

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे