ओडिशा में एक करोड़ रुपये मूल्य की ब्राउन शुगर जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार
By भाषा | Updated: October 21, 2021 16:32 IST2021-10-21T16:32:02+5:302021-10-21T16:32:02+5:30

ओडिशा में एक करोड़ रुपये मूल्य की ब्राउन शुगर जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार
भुवनेश्वर, 21 अक्टूबर ओडिशा के खुर्दा जिले में कथित अंतर राज्य मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से एक करोड़ रुपये की मूल्य की ब्राउन शुगर जब्त की गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
एक बयान में बताया गया कि एक गुप्त सूचना पर कार्य करते हुए ओडिशा पुलिस की अपराध शाखा के विशेष कार्य बल ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के एक व्यक्ति से बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 16 पर टांगी के निकट 1.04 किलोग्राम ब्राउन शुगर जब्त की।
व्यक्ति पर मादक पदार्थ से संबंधित अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया और उसे कटक के विशेष न्यायाधीश सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में पेश किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।