जम्मू-कश्मीर: सांबा सेक्टर में BSF ने पकड़ा एक और संदिग्ध पाकिस्तानी, खुल सकते हैं बड़े राज

By पल्लवी कुमारी | Published: June 16, 2018 11:05 AM2018-06-16T11:05:31+5:302018-06-16T11:05:31+5:30

पाकिस्तान की ओर से मंगलवार रात करीब 10:30 बजे रामगढ़ स्थित अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फायरिंग शुरू की गई थी। जिसमें बीएसएफ के 4 जवान शहीद और 3 जख्मी हो गए थे।

Jammu And Kashmir 31-year-old Pakistani national apprehended by BSF in Samba Sector | जम्मू-कश्मीर: सांबा सेक्टर में BSF ने पकड़ा एक और संदिग्ध पाकिस्तानी, खुल सकते हैं बड़े राज

जम्मू-कश्मीर: सांबा सेक्टर में BSF ने पकड़ा एक और संदिग्ध पाकिस्तानी, खुल सकते हैं बड़े राज

श्रीनगर, 16 जून:  सांबा सेक्टर के रामगढ़ में पाकिस्तान ने हाल ही में संघर्षविराम का उल्लंघन किया। जिसमें बीएसएफ के 4 जवान शहीद और 3 जख्मी हो गए। सेना को इस मामले में एक और बड़ी कामयाबी मिली है। सेना ने सांबा सेक्टर से 31 वर्षीय पाकिस्तानी मूल के शख्स को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए संदिग्ध से पाकिस्तान और आतंकवाद से जुड़े कुछ राज खुल सकते हैं। हालांकि इस मामले पर अभी तक बीएसएफ का कोई बयान नहीं आया है। 

बीएसएफ ने इससे पहले भी एक 22 वर्षीय पाकिस्तानी मूल के युवक को गिरफ्तार किया था। पाकिस्तान की ओर से मंगलवार रात करीब 10:30 बजे रामगढ़ स्थित अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फायरिंग शुरू की गई थी। जो बुधवार सुबह 4:30 बजे तक चली। बीएसएफ के मुताबिक, सांबा सेक्टर के रामगढ़ में बाबा चमलियाल के सालाना उर्स से पहले पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम तोड़ा गया था। 



 

शहीद औरंगजेब के पिता की ललकार, 72 घंटे में आतंकियों को ढेर करें, नहीं तो खुद लूंगा बंदला

पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में तीन जूनियर ऑफिसर और एक कॉस्टेबल शहीद हो गए थे। इनमें सब-इंस्पेक्टर रजनीश कुमार, एएसआई राम निवास, एएसआई जतिंदर सिंह और हवलदार हंस राज शामिल हैं।



जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री कवीन्द्र गुप्ता ने शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा था, 'पाकिस्तान ऐसे हमले करता रहा है। यह चिंता का विषय है। हमारी सेना ऐसे हमला का मुंहतोड़ जवाब देगी है।'

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें। 

Web Title: Jammu And Kashmir 31-year-old Pakistani national apprehended by BSF in Samba Sector

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे