महिला से बलात्कार के मामले में देवर गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 18, 2020 10:59 IST2020-12-18T10:59:29+5:302020-12-18T10:59:29+5:30

Brother-in-law arrested for raping a woman | महिला से बलात्कार के मामले में देवर गिरफ्तार

महिला से बलात्कार के मामले में देवर गिरफ्तार

बांदा (उप्र), 18 दिसंबर जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला से कथित रूप से दुष्कर्म के मामले में उसके देवर को गिरफ्तार किया गया है।

बिसंडा थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) नरेंद्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार को कहा, "बलात्कार की यह घटना बुधवार शाम की है। घटना के समय 26 वर्षीय पीड़िता का पति किसी काम से दूसरे घर में था और पीड़िता घर में अकेले थी, तभी उसके 24 वर्षीय देवर ने उसका बलात्कार किया और इस बारे में किसी से बताने पर उसे व उसके ढाई साल के बच्चे को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।"

उन्होंने कहा, "पीड़िता ने अपने पिता और भाई के साथ घटना की रात थाने में आकर मामला दर्ज करवाया।"

सिंह ने बताया, "बृहस्पतिवार को पीड़िता का बयान दर्ज करवाया गया और आरोपी युवक को शुक्रवार तड़के गिरफ्तार कर लिया गया। अब उसे अदालत में पेश किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Brother-in-law arrested for raping a woman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे