सहारनपुर में हादसे में भाई-बहन की मौत
By भाषा | Updated: April 1, 2021 22:19 IST2021-04-01T22:19:22+5:302021-04-01T22:19:22+5:30

सहारनपुर में हादसे में भाई-बहन की मौत
सहारनपुर, एक अप्रैल उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में बुधवार की रात एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे भाई-बहन की मौत हो गई।
एसपी (शहर) राजेश कुमार सिह ने बताया कि इन्दिरा चौक निवासी वसीम (18) और उसकी बहन रेशमा (19) एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद बाइक से अपने घर वापस लौट रहे थे कि इसी दौरान रात 11 बजे एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है जबकि ट्रक को जब्त कर लिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।