फ्लाइट में बच्चा रोया तो भारतीय कपल को ब्रिटिश एयरवेज ने नीचे उतारा, अब दी ये सफाई

By स्वाति सिंह | Published: August 9, 2018 06:16 PM2018-08-09T18:16:11+5:302018-08-09T18:16:11+5:30

ट्रांसपोर्ट मंत्रालय में सीनियर अधिकारी एपी पाठक ने बताया कि उन्हें फ्लाइट से इसलिए उतार दिया गया क्योंकि उनका बच्चा रो रहा था।

British Airways deplanes Indian family over 'crying of child', now they give clarification | फ्लाइट में बच्चा रोया तो भारतीय कपल को ब्रिटिश एयरवेज ने नीचे उतारा, अब दी ये सफाई

फ्लाइट में बच्चा रोया तो भारतीय कपल को ब्रिटिश एयरवेज ने नीचे उतारा, अब दी ये सफाई

नई दिल्ली, 9 अगस्त: एक भारतीय परिवार ने गुरुवार को ब्रिटिश एयरवेज पर आरोप लगाया कि उन्हें फ्लाइट से केवल इसलिए नीचे उतार दिया गया क्योंकि उनका तीन साल का बच्चा रो रहा था। इसके बाद गुरुवार को ही ब्रिटिश एयरवेज ने सफाई दी है। उन्होंने कहा 'यह सब सुरक्षा को देखते हुए कहा गया है जो यात्री बैठे हैं उनके सीटबेल्ट पहनने को कहा गया। फिर भी हम इस शिकायत की जांच कर रहे हैं। इस मामले में हम अपने अधिकारीयों से भी बातचीत करेंगे। 


समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक ट्रांसपोर्ट मंत्रालय में सीनियर अधिकारी एपी पाठक ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ लंदन से बर्लिन जा रहे थे। तभी ट्रेवल के दौरान उनका तीन साल का बच्चा रोने लगा। इसके बाद वहां पर मौजूद अधिकारियों ने उन्हें बच्चे को चुप करवाने को कहा। लेकिन जब बच्चा चुप नहीं हुआ तो अधिकारीयों ने उन्हें फ्लाइट से नीचे उतार दिया गया।


वहीं, पत्र में पाठक ने आगे लिखा है कि जब उनकी पत्नी बच्चे को चुप करा। तब पहले तो क्रू सदस्य ने उन्हें चुप कराने को कहा लेकिन जब वह चुप नहीं हुआ तो वह उनपर चिल्लाने लगे। उन्होंने अपने पत्र में लिखा ' क्रू मेंबर की डांट से डर के मेरा बेटा और तेज रोने लगा।'तब अधिकारी ने कहा अगर अब वह चुप नहीं हुआ तो उसे फ्लाइट से से बाहर फेंक दिया जाएगा। इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी केंद्रीय उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु को चिट्ठी के द्वारा दी। उनके साथ-साथ इस घटना के बारे विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को भी अवगत कराया गया है। 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट

Web Title: British Airways deplanes Indian family over 'crying of child', now they give clarification

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे