अपने खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर पर बोले बृजभूषण शरण सिंह- कॉपी मिलने के बाद मैं बात करूंगा

By मनाली रस्तोगी | Published: April 29, 2023 09:31 AM2023-04-29T09:31:58+5:302023-04-29T09:33:21+5:30

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मुझे अभी तक एफआईआर की कॉपी नहीं मिली है। एफआईआर की कॉपी मिलने के बाद मैं बात करूंगा।

Brijbhushan Sharan Singh says I will speak once I have received the FIR copy | अपने खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर पर बोले बृजभूषण शरण सिंह- कॉपी मिलने के बाद मैं बात करूंगा

(फोटो क्रेडिट- ANI)

Highlightsभारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मुझे अभी तक एफआईआर की कॉपी नहीं मिली है।उन्होंने कहा कि एफआईआर की कॉपी मिलने के बाद मैं बात करूंगा।सिंह के खिलाफ दर्ज पहली एफआईआर एक नाबालिग द्वारा लगाए गए आरोपों से संबंधित है।

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पहलवानों का जंतर-मंतर पर विरोध-प्रदर्शन जारी है। महिला पहलवानों द्वारा बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के संबंध में दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को दो एफआईआर दर्ज कीं। महिला पहलवानों की शिकायत पर कनॉट प्लेस थाने में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं।

इसी क्रम में सिंह ने शनिवार सुबह कहा, "मुझे अभी तक एफआईआर की कॉपी नहीं मिली है। एफआईआर की कॉपी मिलने के बाद मैं बात करूंगा।" सिंह के खिलाफ दर्ज पहली एफआईआर एक नाबालिग द्वारा लगाए गए आरोपों से संबंधित है, जिसके तहत यौन अपराधों से बाल संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

सिंह पर यौन उत्पीड़न और डराने-धमकाने का आरोप लगाने वाले पहलवानों ने 23 अप्रैल से एक बार फिर अपना आंदोलन शुरू किया है। इससे पहले उन्होंने जनवरी में भी धरना दिया था। वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने शनिवार को बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे पहलवानों से मुलाकात की और उनके प्रति समर्थन जताया।

प्रियंका गांधी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए रवाना होने से पहले शनिवार सुबह जंतर-मंतर पहुंचीं। उन्होंने महिला पहलवानों से बातचीत भी की और कुछ देर वहां बैठी। राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा भी उनके साथ थे।

Web Title: Brijbhushan Sharan Singh says I will speak once I have received the FIR copy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे