बढ़ सकती हैं बृज भूषण शरण सिंह मुश्किलें, 2 अंतरराष्ट्रीय पहलवान, 1 रेफरी और 1 कोच ने खिलाफ दी गवाही

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: June 3, 2023 01:39 PM2023-06-03T13:39:12+5:302023-06-03T13:40:32+5:30

महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपी बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ एक ओलंपियन, एक राष्ट्रमंडल स्वर्ण पदक विजेता, एक अंतरराष्ट्रीय रेफरी और एक राज्य स्तर के कोच ने गवाही देते हुए कम से कम तीन महिला पहलवानों के आरोपों की पुष्टि की है।

Brij Bhushan Sharan Singh problems may increase 2 international wrestlers, 1 referee and 1 coach testified against | बढ़ सकती हैं बृज भूषण शरण सिंह मुश्किलें, 2 अंतरराष्ट्रीय पहलवान, 1 रेफरी और 1 कोच ने खिलाफ दी गवाही

बढ़ सकती हैं बृज भूषण शरण सिंह मुश्किलें

Highlightsयौन शोषण के आरोपी बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ 4 लोगों ने दी गवाही2 अंतरराष्ट्रीय पहलवान, 1 इंटरनेशनल रेफरी और 1 कोच गवाही देने वालों में शामिलदिल्ली पुलिस ने पहचान बताने से किया इनकार

नई दिल्ली: महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपी बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ एक ओलंपियन, एक राष्ट्रमंडल स्वर्ण पदक विजेता, एक अंतरराष्ट्रीय रेफरी और एक राज्य स्तर के कोच ने गवाही देते हुए कम से कम तीन महिला पहलवानों के आरोपों की पुष्टि की है। बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ गवाही देने वाले ये चार लोग उन 125 गवाहों में से हैं जिनके बयान दिल्ली पुलिस ने दर्ज किए हैं।

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली पुलिस द्वारा 28 अप्रैल को दो प्राथमिकी दर्ज करने के बाद शुरु की गई जांच के बाद गवाहों के बयान दर्ज करने का काम शुरु किया गया था।  बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर में पेशेवर सहायता के बदले "यौन एहसान" मांगने के कम से कम दो मामले हैं। यौन उत्पीड़न की करीब 15 घटनाएं हैं जिनमें अनुचित स्पर्श के 10 मामले हैं। बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर में महिला पहलवानों के स्तनों पर हाथ रखना, नाभि को छूना, पीछा करना और डराने-धमकाने के कई मामले दर्ज किए गए हैं।

बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोपों की पुष्टि करने वाले चार गवाहों के बारे में पूछे जाने पर दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता सुमन नलवा ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, “हम इस मामले की जांच या सबूत पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते। जांच अभी भी चल रही है। एसआईटी मामले की जांच कर रही है और अदालत को एक रिपोर्ट सौंपी जाएगी।”

रिपोर्ट में बताया गया है कि पीड़ितों में से एक ने अपने कोच को बृजभूषण के बारे में घटना के बारे में 6 घंटे बाद ही फोन पर जानकारी दे दी थी। मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने महिला पुलिसकर्मियों सहित एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया, जिसने डब्ल्यूएफआई से उन लोगों के बारे में जानकरी मांगी, जो उस टूर्नामेंट में मौजूद थे, जहां कथित तौर पर यौन उत्पीड़न की घटनाएं हुई थीं।

दिल्ली पुलिस की विशेष जांच दल (SIT) महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपी बृज भूषण शरण सिंह से दो बार पूछताछ कर चुकी है। हालांकि बृज भूषण शरण सिंह ने अपनी संलिप्तता से इनकार करते हुए दावा किया कि उन्हें झूठा फंसाया जा रहा है। 

Web Title: Brij Bhushan Sharan Singh problems may increase 2 international wrestlers, 1 referee and 1 coach testified against

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे