पालघर में ईंटा भट्टा श्रमिक ने पत्नी की हत्या की
By भाषा | Updated: August 25, 2021 16:17 IST2021-08-25T16:17:49+5:302021-08-25T16:17:49+5:30

पालघर में ईंटा भट्टा श्रमिक ने पत्नी की हत्या की
महाराष्ट्र के पालघर जिले में मामूली झगड़े के बाद एक मजदूर ने कथित रूप से अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस प्रवक्ता सचिन नवाडकर ने बुधवार को बताया कि वडा तालुका के गांद्रे गांव में ईंट भट्टा श्रमिक ने मंगलवार को मामूली बात पर बहस होने के बाद 33 वर्षीय अपनी पत्नी का कथित रूप से गला घोंट दिया। उन्होंने बताया कि श्रमिक ने ईंट से पत्नी के चेहरे एवं गोपनीय अंगों पर वार भी किया। प्रवक्ता के अनुसार महिला की मौके पर ही मौत हो गयी जिसके बाद भट्टा मालिक ने पुलिस को इस घटना की सूचना दे दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अधिकारी के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके विरूद्ध भादंसं की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।