जोधपुर, 4 सितंबरः राजस्थान के जोधपुर में मंगलवार को वायु सेना का एक विमान क्रैश हो गया। टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार यह हादसा जोधपुर के बनाड़ के पास देवलिया गांव के पास हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही जोधपुर की एयरफोर्स छावनी से वायु सेना के हेलीकॉप्टर मदद के लिए घटना स्थल की तरफ रवाना हो गए हैं। मामले अभी किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं सामने नहीं आई है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक यह इंडियन एयरफोर्स का MiG 27 विमान है। घटना में पायलट सुरक्षित बच गया है।
इससे पहले जून महीने में मुंबई के घाटकोपर के रिहायशी इलाके में बड़ा विमान हादसा हुआ था। इस हादस में चार्टर्ड प्लेन एक बिल्डिंग पर क्रैश हो गया था। बिल्डिंग पर प्लने के गिरने के साथ ही जोरदार धमाका हुआ था और आग का लग गई। हादसे के अगले दिन इसका एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था।