राजद्रोह के आरोप में हिरासत में लिए गए मणिपुर के दोनों पत्रकार गलती स्वीकार करने के बाद रिहा

By भाषा | Published: January 18, 2021 08:39 PM2021-01-18T20:39:06+5:302021-01-18T20:39:06+5:30

Both Manipur journalists detained on charges of treason, released after admitting mistake | राजद्रोह के आरोप में हिरासत में लिए गए मणिपुर के दोनों पत्रकार गलती स्वीकार करने के बाद रिहा

राजद्रोह के आरोप में हिरासत में लिए गए मणिपुर के दोनों पत्रकार गलती स्वीकार करने के बाद रिहा

इंफाल, 18 जनवरी ‘‘क्रांतिकारी विचारधारा को समर्थन देने वाला’’ लेख अपनी समाचार वेबसाइट पर प्रकाशित करने के बाद राजद्रोह के आरोप में हिरासत में लिए गए दो पत्रकारों ने स्वीकार किया कि भूलवश यह प्रकाशित हो गया, जिसके बाद मणिपुर पुलिस ने सोमवार को उन्हें रिहा कर दिया।

पुलिस ने फ्रंटियर मणिपुर ऑनलाइन समाचार पोर्टल के कार्यकारी संपादक पाओजेल चाओबा और प्रधान संपादक धीरेन साडोकपाम पर अवैध गतिविधियां निवारण कानून (यूएपीए) के तहत भी मामला दर्ज किया था।

वेबसाइट पर आठ जनवरी को एम. जॉय लुवांग द्वारा लिखा लेख ‘‘रिवॉल्यूशनरी जर्नी इन ए मेस’’ प्रकाशित करने के बाद यह कदम उठाया गया। इसमें मणिपुर के ‘‘क्रांतिकारी समूहों’’ की अपने उद्देश्यों से भटक जाने के लिए आलोचना की गई थी।

इंफाल वेस्ट के पुलिस अधीक्षक पी. के. मेघाचंद्र ने पीटीआई से कहा, ‘‘जांच प्रक्रिया के तहत उन्हें रविवार की शाम को हिरासत में लिया गया था।’’

उन्होंने कहा कि दोनों पत्रकारों ने लिखित में स्वीकार किया कि सूत्र ‘‘अपुष्ट’’ थे और भूलवश लेख छप गया तथा आगे इस तरह की गलतियां नहीं होंगी। मेघाचंद्र के अनुसार, इसके बाद सोमवार की दोपहर उन्हें रिहा कर दिया गया।

पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए प्राथमिकी दर्ज की थी।

चाओबा ने पुलिस को लिखे पत्र में कहा, ‘‘मैं स्वीकार करता हूं कि यह हमारी भूल थी। भविष्य में इस तरह की गलती नहीं होगी।’’

उन्होंने कहा कि ‘‘सूत्र अपुष्ट थे और यह एक व्यक्ति एम. जॉय लुवांग की तरफ से आया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Both Manipur journalists detained on charges of treason, released after admitting mistake

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे