सीमा विवाद : राउत ने एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल बेलगाम भेजने का आह्वान किया

By भाषा | Updated: March 13, 2021 16:37 IST2021-03-13T16:37:22+5:302021-03-13T16:37:22+5:30

Border dispute: Raut calls for sending an all-party delegation to Belgaum | सीमा विवाद : राउत ने एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल बेलगाम भेजने का आह्वान किया

सीमा विवाद : राउत ने एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल बेलगाम भेजने का आह्वान किया

मुम्बई, 13 मार्च शिवसेना के नेता संजय राउत ने शनिवार को कर्नाटक के बेलगाम में रह रहे मराठी लोगों को परेशान किये जाने का आरोप लगाया और कहा कि इस गतिरोध के समाधान के लिए महाराष्ट्र से एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पड़ोसी राज्य में भेजा जाना चाहिए।

राउत ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पिछले आठ दिनों में बेलगाम में शिवसेना के नेताओं और पार्टी कार्यालय पर कन्नड़ समर्थक संगठनों द्वारा हमला करने की घटनाएं हुई हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ बेलगाम भारत का हिस्सा है तथा महाराष्ट्र-कर्नाटक के बीच भाषाई विवाद है । इसे ज्यादा नहीं खींचा जाना चाहिए और यह कर्नाटक सरकार की भी जिम्मेदारी है।’’

शिवसेना के राज्यसभा सदस्य ने कहा, ‘‘ यदि स्थिति नियंत्रण से बाहर चली जाती है तो शिवसेना एवं महाराष्ट्र सरकार पर ठीकरा नहीं फोड़ा जाना चाहिए क्योंकि जवाब तब आधिकारिक नहीं बल्कि राजनीतिक होगा।’’

उन्होंने यह कहते हुए केंद्र को बेलगाम में हालात के लिए जिम्मेदार ठहराया कि उसे पश्चिम बंगाल और उन अन्य स्थानों पर हिंसा नजर आती है जहां भाजपा चुनाव लड़ रही है लेकिन वह बेलगाम के घटनाक्रम को लेकर आंख बंद किए हुए है।

राउत ने कहा, ‘‘ महाराष्ट्र सरकार को एक मजबूत कदम उठाना होगा.... बेलगाम में मनमानेपन के शिकार हो रहे मराठी लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल वहां भेजा जाना चाहिए।’’

शिवसेना नेता ने आरोप लगाया कि शिवसेना कार्यकर्ताओं पर हमला करने वाले कन्नड़ संगठन कर्नाटक रक्षणा वेदिके को भाजपा का संरक्षण प्राप्त है।

उन्होंने कहा, ‘‘ भाजपा से कोई भी नेता इस बारे में कुछ नहीं बोल रहा है। शिवसेना उसी शैली में जवाब दे सकती है लेकिन हम दोनों राज्यों के बीच दरार पैदा नहीं करना चाहते। केंद्र को दखल देना चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि यह गतिरोध, कर्नाटक के एक पूर्व मंत्री से कथित तौर पर जुड़े सेक्स सीडी स्कैंडल से ध्यान भटकाने की एक कोशिश है।

राउत ने कहा कि सीमा विवाद मामला अदालत में होने के बवाजूद कर्नाटक ने बेलगाम में विधान भवन का निर्माण कराया और इसे राज्य की दूसरी राजधानी बनाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Border dispute: Raut calls for sending an all-party delegation to Belgaum

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे