भारतीय रोजगार बाजार में दिखा जबरदस्त उछाल, अप्रैल 2022 में 88 लाख बेरोजगारों को मिली नौकरियां, कोरोना के बाद एक महीने में पहली बार लोगों को मिलें ढेरों जॉब्स

By आजाद खान | Published: May 16, 2022 11:01 AM2022-05-16T11:01:58+5:302022-05-16T11:32:08+5:30

CMIE Report: आपको बता दें कि सीएमआईई (CMIE) के आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल में 88 लाख लोग देश के वर्कफोर्स से जुड़े हैं।

boom Indian job market 88 lakh unemployed people jobs April 2022 first time month after Corona people many vacancies CMIE reports | भारतीय रोजगार बाजार में दिखा जबरदस्त उछाल, अप्रैल 2022 में 88 लाख बेरोजगारों को मिली नौकरियां, कोरोना के बाद एक महीने में पहली बार लोगों को मिलें ढेरों जॉब्स

भारतीय रोजगार बाजार में दिखा जबरदस्त उछाल, अप्रैल 2022 में 88 लाख बेरोजगारों को मिली नौकरियां, कोरोना के बाद एक महीने में पहली बार लोगों को मिलें ढेरों जॉब्स

Highlightsअप्रैल 2022 के दौरान रोजगार बाजार में तेजी देखने को मिली है। यह तेजी कोविड 19 के शुरू होने के बाद पहली बार देखी गई है। यह खुलासा सीएमआईई की एक रिपोर्ट में हुई है।

CMIE Report: सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी यानी सीएमआईई (CMIE) के आंकड़ों के मुताबिक, महामारी कोविड 19 के शुरू होने के बाद से इस साल अप्रैल 2022 में रोजगार बाजार में तेजी देखने को मिली है। ये जॉब मार्केट में तेजी बाजार और नौकरी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। इस रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि मांग को देखते हुए जितने रोजगार अभी उपलब्ध हैं वह अभी पयार्प्त नहीं है। आपको बता दें कि महामारी के शुरुआत से ही भारी संख्या में लोगों ने अपनी नौकरी गवाई है, ऐसे में सीएमआईई की यह रिपोर्ट उनके लिए खुशी का सबब है। 


भारतीय वर्क फोर्स में दिखा भारी उछाल

सीएमआईई के एमडी और सीईओ महेश व्यास ने बताया कि भारतीय वर्क फोर्स में भारी वर्क फोर्स में उछाल दिखा है। उनके मुताबिक, भारत में जहां वर्क फोर्स 88 लाख था वह अब बढ़कर 43.72 करोड़ हो गया है। उन्होंने बतााया कि यह कोरोना महमारी के बाद से सबसे ऊंचा आंकड़ा है। उनके अनुसार, मार्च के अंत तक देश का लेबर मार्केट 42.84 करोड़ था जो अब 43,72 करोड़ हो गया है। आंकड़ों को अगर देखा जाय तो यह बात सामने आती है कि 2021-22 में देश के श्रमबल में औसत मासिक वृद्धि दो लाख रही थी। आपको बता दें कि लेबर मार्केट के मांगे के हिसाब से यह मासिक वृद्धि में बदलाव देखे जा सकते हैं। 

इंडस्ट्री और सर्विस सेक्टर के रोजगार में देखी गई बढ़त

आपको बता दें कि रोजगार बाजार जो बढ़त अप्रैल 2022 में देखी गई है, उससे तीन महीने पहले इसमें 1.2 करोड़ की गिरावट आई थी। वहीं इस रिपोर्ट में यह भी निकल कर सामने आ रहा है कि जो बढ़त देखी गई है वह इंडस्ट्री और सर्विस सेक्टर में ज्यादा हुई है। एक तरफ इंडस्ट्री सेक्टर ने जहां 55 लाख रोजगार को पैदा किया है तो वहीं दूसरी ओर सर्विस सेक्टर में भी 67 लाख लोगों को जॉब्स मिले हैं। इस दौरान जिस सेक्टर में रोजगार घटे है, वह एग्रीकल्चर सेक्टर है जिसमें 52 लाख जॉब्स को घटते हुए पाया गया हैं। 

Web Title: boom Indian job market 88 lakh unemployed people jobs April 2022 first time month after Corona people many vacancies CMIE reports

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे