बोम्मई ने दो दिन में दूसरी बार नड्डा से मुलाकात की

By भाषा | Updated: August 3, 2021 22:06 IST2021-08-03T22:06:38+5:302021-08-03T22:06:38+5:30

Bommai met Nadda for the second time in two days | बोम्मई ने दो दिन में दूसरी बार नड्डा से मुलाकात की

बोम्मई ने दो दिन में दूसरी बार नड्डा से मुलाकात की

नयी दिल्ली, तीन अगस्त कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच दो दिन में यह दूसरी मुलाकात थी। समझा जा रहा है कि दोनों नेताओं ने राज्य मंत्रिमंडल के बहुप्रतीक्षित विस्तार को अंतिम रूप दिया है।

ऐसी भी अटकलें हैं कि राज्य के कुछ हिस्सों में कोविड की स्थिति और बाढ़ को देखते हुए बुधवार शाम को शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है।

सूत्रों के मुताबिक बोम्मई ने संसद में नड्डा से करीब आधे घंटे तक मुलाकात की और कैबिनेट में शामिल किए जाने वाले नए मंत्रियों की सूची को अंतिम रूप दिया।

उन्होंने इस मुद्दे पर संसद में गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की।

सूत्रों ने आगे कहा कि माना जा रहा है कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने क्षेत्रीय और सामाजिक प्रतिनिधित्व को संतुलित करते हुए मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तुत दो-तीन मसौदा सूचियों में से 20-25 नए मंत्रियों को मंजूरी दी है।

उन्होंने कहा कि मुलाकात के दौरान उपमुख्यमंत्री नहीं होने के मामले पर गंभीर चर्चा हुई।

इससे पहले दिन में बोम्मई ने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने भाजपा की कर्नाटक इकाई के प्रभारी अरुण सिंह से भी मुलाकात की।

कैबिनेट विस्तार के लिए हरी झंडी मिलने के बाद बोम्मई को वापस बेंगलुरु लौटना है।

उन्होंने संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी के आवास पर रेल मंत्री की उपस्थिति में राज्य की रेल परियोजनाओं पर भी चर्चा की। बैठक में राज्य के सांसद मौजूद रहे।

बोम्मई ने 26 जुलाई को बी एस येदियुरप्पा के इस्तीफा देने के बाद 28 जुलाई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

फिलहाल वह सरकार में अकेले कैबिनेट मंत्री हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bommai met Nadda for the second time in two days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे